Advertisement

Team India Review Meeting: टीम इंडिया की कप्तानी से होगी रोहित शर्मा की छुट्टी? BCCI की मीटिंग से मिले ये संकेत

टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई एक्शन मोड में है. बीसीसीआई ने रविवार (01 जनवरी) को एक रिव्यू मीटिंग आयोजित की. इस मीटिंग में हेड कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण मौजूद थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मीटिंग कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर कोई खास चर्चा नहीं की गई.

Rohit Sharma Rohit Sharma
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह सेमीफाइनल में हारकर खिताबी रेस से बाहर गई थी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया था. हार के बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस के अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी  भी सवालों के दायरे में हैं.

Advertisement

बीसीसीआई ने रविवार (01 जनवरी) को टी20 वर्ल्ड कप समेत कई मुद्दों को लेकर एक रिव्यू मीटिंग आयोजित की. इस मीटिंग में हेड कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण के अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, चेतन शर्मा और सचिव जय शाह भी मौजूद थे. इस मीटिंग में टीम इंडिया के परफॉर्मेंस, रोडमैप जैसी चीजों पर तो बात हुई, लेकिन बतौर कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर इस मीटिंग में कोई बात नहीं की गई.

क्लिक करें- टीम इंडिया समेत पांच टीमें अब भी फाइनल की रेस में, जान लें पूरा समीकरण

रोहित की कप्तानी पर सामने आई ये बात

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे में भारत का नेतृत्व कर रहे हैं और इन दोनों प्रारूपों में कप्तान के रूप में उनके भविष्य के बारे में ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है. टेस्ट और वनडे में उनकी कप्तानी के रिकॉर्ड को देखें तो यह काफी अच्छा है.'

Advertisement

बीसीसीआई के सूत्र से ये सवाल किया गया कि क्या चेतन शर्मा एक बार फिर अध्यक्ष पद के लिए चुने जाएंगे. इस पर सूत्र ने कहा, 'सबसे पहली बात अगर चेतन को नहीं बताया होता तो वह पहले आवेदन ही नहीं करते. यह अपने आप में एक संकेत है. भारत को 10 महीने में वर्ल्ड कप खेलना है. चेतन और हरविंदर की उपस्थिति तीन नए सदस्यों के साथ निरंतरता जोड़ेगी.'

नई चयन समिति के गठन का इंतजार

बीसीसीआई ने अभी तक एक चयन पैनल का गठन नहीं किया है और श्रीलंका के सीमित ओवर्स की सीरीज के लिए बर्खास्त चेतन शर्मा के नेतृत्व वाले चयन पैनल ने ही टीम का चयन किया गया था. यह माना जा रहा है कि नई चयन समिति के बनने के बाद बीसीसीआई स्प्लिट कप्तानी और कोचिंग को अपना सकता है क्योंकि अगले कुछ वर्षों में बहुत सारे आईसीसी कार्यक्रम निर्धारित हैं.

क्लिक करें- कैसे जीतेंगे वर्ल्ड कप? राहुल-रोहित की मौजूदगी में BCCI की बड़ी मीटिंग, इन 3 फैसलों पर मुहर

यानी कि हार्दिक पंड्या को आने वाले समय में टी20 का परमानेंट कप्तान बनाया जा सकता है, वहीं रोहित वनडे और टी20 की कप्तानी जारी रखेंगे. जबकि राहुल द्रविड़ केवल वनडे और टेस्ट क्रिकेट में ही टीम इंडिया के कोच रहेंगे और उन्हें टी20 फॉर्मेट की जिम्मेदारी से मुक्त किया जा सकता है.

Advertisement

तीन जनवरी से भारत-श्रीलंका सीरीज

भारतीय टीम को तीन जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसके लिए हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है. ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों को स्क्वॉड में एंट्री मिली है. वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल को रेस्ट दिया गया है.

दोनों देशों के बीच पहला टी20 मुकाबला तीन जनवरी को मुंबई में होगा. वहीं 5 जनवरी को पुणे में दूसरा और 7 जनवरी को राजकोट में तीसरा टी20 मैच खेला जाना है. बाद में दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच भी होंगे जिसमें रोहित टीम की कप्तानी करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement