Advertisement

Rohit Sharma ODI Century: कब तक शतक आएगा रोहित शर्मा... वनडे में फैन्स को तीन साल से बड़े स्कोर का इंतजार

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का वनडे फॉर्म ज्यादा अच्छा नहीं चल रहा है. वह पिछले तीन साल से वनडे में शतक नहीं लगा सके हैं. फैन्स उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद लगाए बैठे हैं. रोहित ने अपना आखिरी वनडे शतक 19 जनवरी 2020 को लगाया था...

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा. (Getty) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा. (Getty)
aajtak.in
  • रायपुर,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

Rohit Sharma ODI Century: भारतीय टीम में दो खिलाड़ियों शुभमन गिल और ईशान किशन ने दो महीने में दो डबल सेंचुरी जमा दी है. इसी टीम के कप्तान रोहित शर्मा यह दोहरा शतक लगाने वाली उपलब्धि तीन बार हासिल कर चुके हैं. गिल के दोहरे शतक के बाद फैन्स ने यह उम्मीद लगाना शुरू कर दिया है कि रोहित शर्मा अब चौथा दोहरा शतक लगाएंगे.

Advertisement

मगर यहां फैन्स को बता दें कि रोहित शर्मा का वनडे फॉर्म ज्यादा अच्छी नहीं चल रहा है. भारतीय कप्तान पिछले तीन साल से वनडे में शतक नहीं लगा सके हैं. फैन्स उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद लगाए बैठे हैं. रोहित ने अपना आखिरी वनडे शतक 19 जनवरी 2020 को लगाया था.

तीन साल में 15 मैच खेले, कोई शतक नहीं आया

रोहित ने तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु वनडे में 119 रनों की पारी खेली थी. इस शतक के बाद रोहित ने 15 वनडे मैच खेले, जिसमें 39.61 की औसत से 515 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 फिफ्टी लगाईं. उनका उच्चतम स्कोर 83 रन रहा है. मगर रोहित अच्छी शुरुआत को शतक में तब्दील नहीं कर सके. अब पहले उनसे शतक का सूखा खत्म करने की उम्मीद है. फिर दोहरे शतक की आस लगा सकते हैं.

Advertisement

जनवरी 2020 में आखिरी वनडे शतक के बाद रोहित का प्रदर्शन

कुल वनडे मैच: 15
रन बनाए: 515
औसत: 39.61
फिफ्टी: 4
शतक: 0

रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर

45 टेस्ट मैच:  3137 रन  -   8 शतक
239 वनडे मैच: 9630 रन  -  29 शतक
148 टी20 इंटरनेशनल मैच: 3853 रन - 4 शतक

भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो वनडे मैच बाकी

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. यहां टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला वनडे मैच हैदराबाद में हुआ, जिसे भारतीय टीम ने 12 रनों से जीता. अब दूसरा मैच 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का आखिरी वनडे मैच 24 जनवरी को इंदौर के नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement