
Ind Vs Wi 2nd ODI, Rohit Sharma DRS: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. लेकिन बॉलर्स की ओर से पूरी कोशिश कर टीम इंडिया की मैच में वापसी करवाने की कोशिश की गई. मैच में एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा का डीआरएस पर फैसला कमाल कर गया और टीम इंडिया को सफलता मिली.
वेस्टइंडीज़ की पारी के 10वें ओवर में जब भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा बॉलिंग करने आए, तब पहली बॉल पर ही डैरेन ब्रावो के बल्ले से बॉल लगी और सीधा ऋषभ पंत के हाथ में चली गई. अंपायर नितिन मेनन ने इसे नॉटआउट करार दिया. लेकिन ऋषभ पंत ने बार-बार अपील की और रोहित शर्मा से रिव्यू लेने को कहा.
ऋषभ पंत की इसी सलाह पर कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया और ये फैसला काम कर गया. रिव्यू में दिखाया गया कि बॉल बल्लेबाज के पैड नहीं बल्कि बैट से लगकर गई थी, ऐसे में फील्ड अंपायर नितिन मेनन को अपना फैसला बदलना पड़ा.
दो मैच में चार सही रिव्यू
बता दें कि रोहित शर्मा का फुल टाइम कप्तान बनने के बाद ये दूसरा वनडे है. पहले मैच में भी उन्होंने तीन डीआरएस लिए थे, तीनों ही सही साबित हुए थे. पहले मैच में ऐसा भी मौका आया था, जब ऋषभ पंत ने डीआरएस नहीं लेने की सलाह दी थी और विराट कोहली के कहने पर रोहित शर्मा ने डीआरएस ले लिया था. रोहित का वो फैसला सही साबित हुआ था.
कप्तान रोहित शर्मा के सफल डीआरएस को लेकर ही पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कमेंट किया था और कहा था कि अब डीआरएस का नाम डेफिनेटली रोहित सिस्टम होना चाहिए. बता दें कि पहले इसको मज़ाक में धोनी रिव्यू सिस्टम कहा जाता था. क्योंकि एमएस धोनी के रिव्यू अधिकतर सही साबित होते थे.