
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में खेला गया दूसरा वनडे मैच काफी जल्दी खत्म हो गया. टीम इंडिया ने इस मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की, न्यूजीलैंड मेजबान टीम को सिर्फ 109 रनों का ही लक्ष्य दे पाया था. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 51 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने कमाल के शॉट भी लगाए.
रोहित शर्मा जब बल्लेबाजी कर रहे थे, उस दौरान फैन्स में उनके प्रति दीवानगी देखने को मिली. भारतीय पारी के दौरान एक बच्चा सुरक्षा घेरा तोड़कर स्टेडियम में घुस आया और कप्तान रोहित शर्मा को गले लगा लिया.
भारतीय पारी का जब 10वां ओवर चल रहा था, तब अचानक ग्राउंड में हलचल मची. एक बच्चा दौड़ता हुआ आया और रोहित शर्मा को गले लगा लिया. इतनी ही देर में सुरक्षाकर्मी भी बच्चे को पकड़ने आ गए, लेकिन रोहित शर्मा ने अपील की कि उसे कोई भी सजा ना दें.
अगर रोहित शर्मा की बात करें तो उनकी बच्चों में काफी फैन फॉलोइंग है. इस सीरीज की शुरुआत में भी एक फैन रोहित शर्मा से मिलने पहुंचा था और भारतीय कप्तान को देखते हुए काफी रोने लगा था. रोहित शर्मा ने उसके पास पहुंच उसके गाल भी खींचे थे.
दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने 51 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए. रोहित शर्मा लंबे वक्त से शतक का इंतज़ार कर रहे हैं, जबकि उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं.
रोहित शर्मा के अगर रिकॉर्ड्स की बात करें तो वह वनडे में अभी तक 240 मैच में 9681 रन बनाए हैं, उनके नाम 29 शतक और 48 अर्धशतक हैं. रोहित शर्मा अभी तक वनडे क्रिकेट में 267 छक्के लगा चुके हैं, जो किसी भी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा हैं.