Advertisement

Rohit Sharma Fitness Test: हिटमैन इज़ बैक! कैप्टन Rohit Sharma ने शुरू की प्रैक्टिस, फिटनेस टेस्ट में होंगे पास?

टी-20 और वनडे टीम के कप्तान घोषित किए जाने के बाद पहली पार रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली सीरीज़ से पहले रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

Rohit Sharma (@Twitter) Rohit Sharma (@Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST
  • वेस्टइंडीज़ सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द
  • कप्तान रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी पक्की

Rohit Sharma Fitness Test: दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया नई शुरुआत करने के लिए तैयार है. टी-20 और वनडे टीम के कप्तान घोषित किए जाने के बाद पहली पार रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली सीरीज़ से पहले रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बुधवार सुबह 11.30 बजे बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकादमी में रोहित शर्मा का फिटनेस टेस्ट होना है. इसी टेस्ट के बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान कर दिया जाएगा. 

Advertisement

साउथ अफ्रीका दौरे से पहले रोहित शर्मा को मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान हैम्स्ट्रिंग की चोट लग गई थी. इसी वजह से वह टेस्ट और वनडे सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले पाए थे. अब रोहित शर्मा टीम में वापस आने के लिए तैयार हैं. 

टेस्ट में भी कप्तान बनेंगे रोहित शर्मा?

टी-20 वर्ल्डकप के बाद रोहित शर्मा को टी-20 फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया था, उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज़ में कप्तानी की और सीरीज़ को जीत भी लिया. साउथ अफ्रीका दौरे से ठीक पहले सेलेक्टर्स ने विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया और रोहित शर्मा को ही कमान दे दी.

रोहित शर्मा अभी टी-20, वनडे टीम के कप्तान हैं, लेकिन विराट कोहली ने खुद ही टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है ऐसे में रोहित ही उनकी जगह ले सकते हैं. माना जा रहा है कि श्रीलंका सीरीज़ के लिए जब टेस्ट टीम का ऐलान होगा, तब रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी सौंप दी जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement