Advertisement

Rohit Sharma Dinesh Karthik: रोहित शर्मा ने पहले दिनेश कार्तिक की गर्दन पकड़ी थी, अब गले लगाया, देखें VIDEO

बारिश से बाधित नागपुर टी20 मैच को 8-8 ओवर का कराया गया. इसमें भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और तीन टी20 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. मैच जीतने के कप्तान रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को गले लगा लिया. इससे पिछले वाले मैच में रोहित ने कार्तिक की मजाकिया अंदाज में गर्दन पकड़ ली थी.

Rohit Sharma Grabbing Dinesh Karthik Neck (Twitter) Rohit Sharma Grabbing Dinesh Karthik Neck (Twitter)
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 24 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

Rohit Sharma Dinesh Karthik: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. सीरीज का दूसरा मैच नागपुर में शुक्रवार (23 सितंबर) को खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की.

मैच जीतने के साथ ही मैदान पर एक मजेदार पल देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ पिछले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की मजाकिया अंदाज में गर्दन पकड़ ली थी. आज उसी कार्तिक को रोहित ने गले लगा लिया.

Advertisement

कार्तिक ने बेहतरीन अंदाज में फिनिश किया मैच

दरअसल, मैच के आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी. तब बेस्ट फिनिशर का तमगा हासिल कर चुके दिनेश कार्तिक स्ट्राइक पर मौजूद थे. वह पिछले ओवर में ही क्रीज पर आए थे और एक भी बॉल नहीं खेली थी. आखिरी ओवर तेज गेंदबाज डेनियल सेम्स ने किया. इसमें कार्तिक ने पहली ही बॉल पर लेग साइड में छक्का जड़ दिया.

फिर 5 बॉल पर जब 3 रनों की जरूरत थी, तब ओवर की दूसरी ही बॉल पर कार्तिक ने डीप मिड विकेट की ओर चौका लगाया और टीम इंडिया को यह मैच जिता दिया. इस वक्त नॉनस्ट्राइक पर कप्तान रोहित शर्मा खड़े थे. कार्तिक के इस फिनिशर वाले अंदाज को करीब से देखकर रोहित गदगद हो गए और उन्होंने पास आकर कार्तिक को गले लगा लिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

टीम इंडिया इस तरह 6 विकेट से मैच जीती

बता दें कि बारिश के कारण बाधित इस नागपुर मैच को 8-8 ओवर का किया गया था. इसमें टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आठ ओवरों में 5 विकेट पर 90 रन बनाए थे. मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 43 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. 

5 ओवर में मिले 91 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 4 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से मैच जीत लिया. रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के और इतने ही चौके लगाए. आखिर में दिनेश कार्तिक 2 गेंदों पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement