Advertisement

India Vs South Africa, Rohit Sharma: भारत को झटका, SA के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित, बैकअप तैयार

टेस्ट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं. प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी चोट की वजह से रोहित शर्मा को कुछ वक्त के लिए रेस्ट लेने के लिए कहा गया है.

Rohit Sharma (PTI) Rohit Sharma (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित
  • प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा को लगी चोट

India Vs South Africa, Rohit Sharma: साउथ अफ्रीका दौरे से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. मुंबई में प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा को चोट लगी है, ये चोट काफी गंभीर है. रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा की जगह प्रियांक पंचाल को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया है, BCCI ने इस बात की पुष्टि कर दी है. 

Advertisement

प्रियांक पंचाल इंडिया-ए टीम के कप्तान हैं. भारत-ए की टीम अभी साउथ अफ्रीका में ही है, जहां वह टेस्ट सीरीज़ खेल रही थी. ऐसे में प्रियांक पंचाल वहां से ही भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे. 

BCCI ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि प्रियांक पंचाल को रोहित शर्मा की जगह टेस्ट स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है. रोहित शर्मा को मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान हैम्स्ट्रिंग चोट लगी थी. ऐसे में तीन मैच की टेस्ट सीरीज से वो बाहर हो गए. हालांकि, क्या रोहित शर्मा वनडे सीरीज तक फिट हो पाएंगे अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है. 

कैसे लगी रोहित शर्मा को चोट?

रोहित शर्मा के लिए ये दौरा काफी अहम था, क्योंकि वह टेस्ट टीम में उप-कप्तान बनाए गए हैं. साथ ही टी-20 और वनडे की कप्तानी भी उन्हें सौंपी गई है. लेकिन मुंबई में प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी चोट ने सारा खेल बिगाड़ दिया है और अब रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना कैंसिल हो गया है.

Advertisement

मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान जब रोहित शर्मा बैटिंग कर रहे थे, तब थ्रो-डाउन एक्सपर्ट रघु की एक बॉल उनके हाथ पर लग गई. उसी के बाद रोहित शर्मा बल्लेबाजी ही नहीं कर पाए और वापस चले गए. बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित शर्मा पर नज़र बनाए हुए हैं. 

बता दें कि भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 26 नवंबर से शुरू होना है. 26 तारीख को पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाना है, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी और तीसरा मैच 11 जनवरी से शुरू होना है. टेस्ट सीरीज के बाद भारत को तीन मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है, जो 19 जनवरी को शुरू होगी. आखिरी दो वनडे 21 और 23 जनवरी को खेले जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement