Advertisement

Rohit Sharma Injury Update: रोहित शर्मा को बीच मैच में ले जाना पड़ा अस्पताल, क्या बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ से होंगे बाहर?

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा अपने आप को चोटिल करवा बैठे. स्लिप में एक कैच लपकते वक्त रोहित के अंगूठे में चोट लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

दूसरे वनडे में रोहित शर्मा को लगी चोट दूसरे वनडे में रोहित शर्मा को लगी चोट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को यहां बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कैच लेने का प्रयास करते हुए बाएं अंगूठे में चोट लगने के बाद स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया.  दूसरी स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे रोहित ने मोहम्मद सिराज के पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अनामुल हक का कैच छोड़ा और इस दौरान गेंद लगने से उनके बाएं हाथ से खून निकलने लगा.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया, ‘‘दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में क्षेत्ररक्षण के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लगी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका आकलन कर रही है, उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है.’’

रोहित को चोट लगना टीम इंडिया को बड़ा झटका
पहला एकदिवसीय मुकाबला एक विकेट से जीतकर बांग्लादेश तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है. रोहित शर्मा को लगी चोट अगर गंभीर निकलती है, तो यह टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है. क्योंकि अभी वनडे सीरीज का एक मैच बाकी है, साथ ही इसके बाद दो मैच की टेस्ट सीरीज भी है. रोहित शर्मा ही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. 

Advertisement


बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद रोहित शर्मा एक ब्रेक लेकर लौट रहे हैं. वह टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं गए थे. रोहित ने बांग्लादेश दौरे से ही वापसी की, जहां टीम इंडिया को पहले वनडे में एक विकेट से हार मिली थी. अब दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा को चोट लग गई.

बांग्लादेश दौरे पर बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन
बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया के लिए लगातार बुरी खबरें आई हैं. सीरीज शुरू होने से ठीक पहले ऋषभ पंत स्क्वॉड से हट गए थे. बीसीसीआई ने जानकारी दी थी कि ऋषभ पंत को मेडिकल टीम की सलाह पर रिलीज़ किया गया है. इनके अलावा कुलदीप सेन को भी बैक में कुछ दिक्कत हुई है, जिसकी वजह से वह दूसरे वनडे में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement