Advertisement

...तो रोहित शर्मा बन सकते हैं टीम इंडिया के वनडे उपकप्तान

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल का तीसरा खिताब अपने नाम किया है. रोहित ने टीम के लिए बल्लेबाजी के साथ कप्तानी में भी अहम किरदार निभाया है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा विराट कोहली और रोहित शर्मा
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. हालांकि, एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति ने इस दौरे पर किसी भी खिलाड़ी को भारतीय टीम का उपकप्तान नहीं चुना है.

BCCI ने कहा- अभी नहीं की है आधिकारिक घोषणा
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अंग्रेजी अखबार डेक्कन क्रॉनिकल से बात करते हुए कहा, "चयनकर्ताओं ने किसी भी खिलाड़ी के नाम की घोषणा बतौर उपकप्तान नहीं की है. हालांकि, उन्होंने आपस में इस बात पर चर्चा की है और नाम का ऐलान जरूरत पड़ने पर ही किया जाएगा." देवांग गांधी और एम.एस.के प्रसाद इंग्लैंड जाएंगे, मगर तीसरे चयनकर्ता सरनदीप सिंह भारत में ही रहेंगे.

Advertisement

टी20 की कप्तानी के लिए भी आया था रोहित का नाम
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल का तीसरा खिताब अपने नाम किया है. रोहित ने टीम के लिए बल्लेबाजी के साथ कप्तानी में भी अहम किरदार निभाया है. आईपीएल में रोहित की कप्तानी को देखते हुए उनको भारतीय टीम के टी20 फॉर्मेट के लिए कप्तानी देने की खबरे सामने आने लगी थी.

रोहित ने भी भारतीय टी20 टीम की कप्तानी के बारे में कहा था "अगर उनको यह मौका मिलता है, तो वह इस मौके को बखूबी निभाना चाहेंगे." भारतीय टीम की कप्तानी की राह अभी रोहित से दूर ही नजर आती है लेकिन वह उप कप्तानी की जिम्मेदारी अच्छे से निभा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement