Advertisement

India Tour of England: इंग्लैंड दौरे से बाहर रह सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा... विराट कोहली पर भी ये बड़ा अपडेट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारतीय टीम की हालिया चैम्पियंस ट्रॉफी जीत में शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 76 रन बनाए, जबकि किंग कोहली ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त पारियां खेली थीं.

Virat Kohli and Rohit Sharma Virat Kohli and Rohit Sharma
निखिल नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाना है. इस दौरे पर भारत को मेजबान टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक कप्तान रोहित इस टेस्ट सीरीज से बाहर रह सकते हैं.

विराट कोहली पर ये अपडेट

Advertisement

इंडिया टुडे को सूत्रों ने बताया कि रोहित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड दौरे का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. हालांकि, सूत्रों ने यह भी कहा कि विराट कोहली के टेस्ट टीम में अपनी जगह बरकरार रखने की पूरी संभावना है. कोहली भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे.

बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के चलते टीम इंडिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) गंवा दी थी. साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र में फाइनल की रेस से भी बाहर हो गई थी. उस सीरीज में रोहित शर्मा पांच पारियों में 6.20 की औसत से सिर्फ 31 रन बना सके थे. खराब फॉर्म के चलते कप्तान रोहित ने सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया था. 

Advertisement

सिडनी टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा ने ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से बात की थी. इस दौरान रोहित ने साफ कर दिया था कि वो अभी रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं. रोहित ने कहा था, 'मैं जल्द रिटायर नहीं होने वाला हूं. मैंने सिर्फ इसलिए इस मुकाबले से हटने का फैसला किया क्योंकि रन नहीं बन रहे थे. मैं कड़ी मेहनत करूंगा और कमबैक करूंगा. अभी रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इस बात की गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी रन नहीं बनेंगे.'

हिटमैन ने कहा था- मैंने इस टेस्ट से हटने का फैसला किया है, लेकिन मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. यह रिटायरमेंट या फॉर्मेट से दूर जाने का फैसला नहीं है. माइक, पेन या लैपटॉप वाला कोई भी व्यक्ति क्या लिखता या बोलता है, उससे हमारा लाइफ चेंज नहीं होता. हमने इतने साल से ये गेम खेला है. ये लोग नहीं फैसला कर सकते कि हम कब रिटायर हों या हम कब नहीं खेलें. सेंसिबल आदमी हूं, मैच्योर आदमी हूं, दो बच्चे का बाप हूं, तो मेरे पास थोड़ा सा दिमाग है कि लाइफ में क्या चाहिए.'

विराट कोहली की बात करें, तो उन्होंने पर्थ टेस्ट में शतक जड़कर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे, लेकिन उस शतकीय पारी के बाद पूर्व भारतीय कप्तान के बल्ले में जंग लग गई थी. कोहली ने उस सीरीज में 10 पारियों खेलकर 23.75 के एवरेज से 190 रन स्कोर किए. कोहली का शॉट सेलेक्शन भी सही नहीं रहा और वो लगातार एक ही पैटर्न पर आउट होते रहे.

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी में छा गए थे कोहली-रोहित

हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारतीय टीम की हालिया चैम्पियंस ट्रॉफी जीत में शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित ने फाइनल में 76 रन बनाए, जबकि किंग कोहली ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमशः नाबाद 100 और 84 रन बनाए थे. भारत का इंग्लैंड दौरा 20 जून को हेडिंग्ले में पहले टेस्ट मैच से शुरू होगा. जबकि बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और ओवल में बाकी चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

WTC के तीसरे चक्र के फाइनल मुकाबले के कुछ दिन बाद ही ये पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. भारतीय टीम आखिरी बार टेस्ट सीरीज के लिए साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी, जो 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ था. हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण उस दौरे का आखिरी टेस्ट मैच 2022 में हुआ था, जिसे इंग्लैंड ने सात विकेट से जीता.

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (2025)
20-24 जून: पहला टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई: दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम
10-14 जुलाई: तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई: चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर
31 जुलाई-4 अगस्त: पांचवां टेस्ट, द ओवल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement