Advertisement

Rohit Sharma Virat Kohli: रोहित शर्मा बनेंगे टेस्ट में सिक्सर किंग? इस मैदान पर विराट कोहली भी मचाएंगे धमाल

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 620 छक्के लगाए हैं. अब उनके पास बांग्लादेश सीरीज में एक महारिकॉर्ड बनाने का भी मौका होगा. साथ ही चेन्नई के मैदान पर विराट कोहली का रिकॉर्ड भी शानदार है. ऐसे में वो भी बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में यहां धमाल मचा सकते हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली. रोहित शर्मा और विराट कोहली.
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

Rohit Sharma Virat Kohli: भारतीय टीम अब अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास एक धांसू रिकॉर्ड बनाने का मौका है. उनके पास टेस्ट में भारत का सिक्सर किंग बनने का मौका रहेगा.

इसके अलावा चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में विराट कोहली के बल्ले से भी दमदार अंदाज में रन निकल सकते हैं. यह हम इस मैदान पर उनके रिकॉर्ड को देखते हुए कह रहे हैं. कोहली का चेपॉक में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. जबकि रोहित के पास ऐतिहासिक के लिए पूरी सीरीज में मौका रहेगा.

Advertisement

7 छक्के लगाते ही तोड़ देंगे सहवाग का रिकॉर्ड

रोहित यदि इस सीरीज में 7 छक्के लगाते हैं तो वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित शर्मा पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट टेस्ट मैच खेलकर 90 छक्के जड़े थे.

37 साल के रोहित शर्मा ने अब तक 59 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 84 छक्के लगाए हैं. महेंद्र सिंह धोनी 78 सिक्स के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर चौथे और रवींद्र जडेजा पांचवें पायदान पर हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय

वीरेंद्र सहवाग- 178 पारियों में 90 छक्के
रोहित शर्मा- 101 पारियों में 84 छक्के
एमएस धोनी- 144 पारियों में 78 छक्के
सचिन तेंदुलकर- 329 पारियों में 69 छक्के
रवींद्र जडेजा- 105 पारियों में 64 छक्के

Advertisement

स्टोक्स ने लगाए हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के नाम है. बेन स्टोक्स ने 190 टेस्ट पारियों में अब तक 131 छक्के लगाए हैं. उनके बाद न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम (176 पारियों में 107 छक्के) और ऑस्ट्रेलयाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट (137 पारियों में 100 छक्के) का नंबर आता है.

जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 483 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 620 छक्के लगाए हैं. रोहित टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित ने 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 205 छक्के लगाए. रोहित ओडीआई क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. रोहित के नाम 265 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 331 छक्के दर्ज हैं.

चेपॉक में कोहली से ज्यादा जो रूट  के रन

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में सबसे ज्यादा टेस्ट रनों का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 12 मैचों में 1018 रन बनाए. विदेशी खिलाड़ियों में इंग्लैंड के जो रूट हैं, जिन्होंने 3 मैचों में 391 रन बनाए. यह इस मैदान पर रूट के रन कोहली से भी ज्यादा हैं. 

इसी मैदान पर विराट कोहली ने 4 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 267 रन बनाए हैं. यदि वो बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में एक भी दोहरा शतक लगाते हैं, तो लंबी छलांग लगाते हुए इस लिस्ट में काफी ऊपर आ सकते हैं. हालांकि टॉप-5 स्कोरर में आने के लिए उन्हें 442 रन चाहिए रहेंगे.

Advertisement

बांग्लादेश का भारत दौरा

पहला टेस्ट- चेन्नई- 19 से 23 सितंबर
दूसरा टेस्ट- कानपुर- 27 सितंबर से 1 अक्टूबर
पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर
दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर
तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement