Advertisement

Rohit Sharma Ind Vs SA T20: मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा ने बनाया ये रिकॉर्ड, कोई भारतीय नहीं कर पाया ऐसा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. रोहित शर्मा 400 टी-20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय प्लेयर बने हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए दूसरे टी-20 मैच में रोहित ने अपने नाम यह रिकॉर्ड किया.

Rohit Sharma (Getty) Rohit Sharma (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में सीरीज़ का दूसरा टी-20 मैच खेला गया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा यहां टॉस हार गए और भारत को पहले बैटिंग करनी पड़ी. रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड किया है, वह टी-20 फॉर्मेट में 400 या उससे अधिक मैच खेलने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

रोहित शर्मा का यह 400वां टी-20 मुकाबला है, जिसमें इंटरनेशनल और अन्य लीग/फ्रेंचाइजी टी-20 मैच शामिल हैं. रोहित शर्मा 400 या उससे अधिक टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के नौवें क्रिकेटर बने हैं. सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के किरोन पोलार्ड के नाम है, जिन्होंने 614 टी-20 मैच खेले हैं. 

Advertisement

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 लाइव

रोहित शर्मा के नाम गुवाहाटी टी-20 मैच से पहले 399 टी-20 मैच में 10544 रन दर्ज हैं. उनका औसत 31 से अधिक का है, रोहित के नाम टी-20 में 6 शतक दर्ज हैं. इनमें से चार शतक को इंटरनेशनल क्रिकेट में ही आए हैं.

टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच
•    किरोन पालोर्ड: 614 मैच
•    ड्वेन ब्रावो: 556 मैच
•    शोएब मलिक: 481 मैच
•    क्रिस गेल: 463 मैच
•    सुनील नरेन: 435 मैच
•    रवि बोपारा: 429 मैच
•    आंद्रे रसेल: 428 मैच
•    डेविड मिलर: 402 मैच
•    रोहित शर्मा: 400 मैच
                                                
रोहित शर्मा ने अपने टी-20 करियर में भारत, भारत-ए, डेक्कन चार्जर्स, मुंबई, मुंबई इंडियंस के लिए टी-20 मैच खेले हैं. टीम इंडिया के लिए उनके नाम 140 मैच में 3684 रन दर्ज हैं, इसमें 4 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं. 

रोहित शर्मा के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 मैच दिनेश कार्तिक ने खेले हैं, जिनके नाम 368 मैच दर्ज हैं. दिनेश कार्तिक ने इसमें 6864 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 27 का रहा है. महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के नाम भी 50 से अधिक मैच दर्ज हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement