Advertisement

IND vs SL: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, सबसे ज्यादा टी-20 खेलने के मामले में पाकिस्तान के शोएब मलिक को पछाड़ा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है. वह 100 से ज्यादा टी20 खेलने वाले भी अकेले भारतीय हैं...

Rohit Sharma (Twitter) Rohit Sharma (Twitter)
aajtak.in
  • धर्मशाला,
  • 27 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST
  • रोहित सबसे ज्यादा T20I खेलने वाले प्लेयर
  • श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने 125वां टी20 खेला

India vs Sri lanka 3rd T20: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है. इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के स्टार प्लेयर शोएब मलिक को भी पीछे छोड़ दिया है. 

दरअसल, रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 125 मैच खेले का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. इस मामले में उन्होंने शोएब मलिक को पछाड़ा है. मलिक ने अब तक 124 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उनके बाद तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही मोहम्मद हफीज हैं, जिन्होंने 119 मैच खेले.

Advertisement

सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले प्लेयर

प्लेयर देश टी20
रोहित शर्मा भारत 125
शोएब मलिक पाकिस्तान 124
मोहम्मद हफीज पाकिस्तान 119
ओएन मोर्गन इंग्लैंड 115
महमुदुल्लाह बांग्लादेश 113


रोहित 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले अकेले भारतीय

रोहित शर्मा ने यह उपलब्धि रविवार (27 फरवरी) श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में हासिल की है. इसी सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में उतरने के साथ ही रोहित शर्मा ने यह कीर्तिमान रच दिया. यह रोहित के करियर का 125वां टी20 इंटरनेशनल मैच रहा. उनके बाद दूसरे नंबर पर भारतीयों में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने अपने करियर में 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे. उनके बाद विराट कोहली का नंबर है, जिन्होंने अब तक 97 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारतीय

Advertisement
प्लेयर टी20
रोहित शर्मा 125
महेंद्र सिंह धोनी 98
विराट कोहली 97
सुरेश रैना 78
शिखर धवन 68

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement