Advertisement

Rohit Sharma on Batting Position No. 4: भारतीय टीम को खल रही युवराज की कमी! कप्तान रोहित ने माना- वर्ल्ड कप से पहले छाया संकट

वनडे वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है, मगर भारतीय टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में अब भी नंबर-4 के बल्लेबाज की कमी खल रही है. वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद युवराज सिंह ने संन्यास लिया था. तब से कोई परफेक्ट प्लेयर टीम को नहीं मिला है. यह बात भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी मान ली है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

Rohit Sharma on Batting Position No. 4: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ ही भारतीय टीम ने अपने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अभियान भी शुरू कर दिया. भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से जरूर जीती, लेकिन अब भी उसके सामने एक मुश्किल चुनौती है, जिसका हल कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी अब तक नहीं निकाल सके हैं. 

Advertisement

यह गहरा संकट भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में नंबर-4 बैटिंग पॉजिशन का है. दरअसल, सिक्सर किंग युवराज सिंह ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. वो ही पहले नंबर-4 पर परफेक्ट प्लेयर रहे थे. मगर उनके बाद टीम को इस नंबर के लिए कोई स्थायी बल्लेबाज नहीं मिल सका है.

अब भी नंबर-4 का बल्लेबाज पक्का नहीं

वनडे वर्ल्ड कप इस साल 5 अक्टूबर से भारत में ही खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस संकट को स्वीकार किया है. उन्होंने मुंबई के एक इवेंट में कहा है कि वनडे में चौथे नंबर पर युवराज सिंह के संन्यास के बाद से कोई बल्लेबाज जम नहीं पाया है. इसके लिए टीम को काफी जूझना पड़ रहा है.

भारत ने हालिया समय में चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, ईशान किशन को आजमाया है, लेकिन कोई कामयाब नहीं रहा है. अभी भी तय नहीं है कि वर्ल्ड कप और इससे पहले एशिया कप में कौनसे खिलाड़ी को नंबर-4 पर बैटिंग में उतारा जाएगा. 

Advertisement

चोट के कारण बाहर हैं श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ समय में चौथे नंबर पर खेलते हुए दमदार प्रदर्शन किया है, लेकिन वे अभी चोट के कारण टीम से बाहर हैं. माना जा रहा है कि वो अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप से वापसी कर सकते हैं. मगर इसका आधिकारिक स्पष्टिकरण नहीं आया है. श्रेयस ने नंबर चार पर बैटिंग करते हुए 20 मैच खेले, जिसमें 47.35 की औसत से 805 रन बनाए. उनके नाम दो शतक और पांच अर्धशतक रहे.

भारतीय बल्लेबाजों का वनडे में नंबर 4 पर प्रदर्शन

नाम  मैच  रन  एवरेज  स्ट्राइक R 100 50 
केएल राहुल  7  241  40.16  80.87  1  0
सूर्यकुमार 6  30  6.00  100    0  0
श्रेयस  20  805  47.35  94.37    2   5 
संजू  1  51  51.00  124.39  0  1
ईशान  6  106  21.20   67.08    0  1

नंबर-4 की समस्या पर रोहित ने क्या कहा?

रोहित ने नंबर-4 पॉजीशन को लेकर कहा, 'काफी समय से नंबर-4 हमारे लिए समस्या है. युवी (युवराज सिंह) के बाद कोई भी प्लेयर इस जगह पर जम नहीं सका. मगर लंबे समय बाद श्रेयस ने नंबर-4 पॉजिशन पर अच्छी बैटिंग की. उसका रिकॉर्ड भी अच्छा रहा. बदकिस्मती से चोट के कारण वो परेशान रहा है. वह कुछ समय से बाहर है. ईमानदारी से देखें तो पिछले 4-5 सालों में ऐसा ही हुआ है. काफी सारे खिलाड़ी चोटिल हुए और नए खिलाड़ी आकर खेल रहे होते हैं.'

Advertisement

भारतीय कप्तान रोहित ने कहा, 'पिछले 4-5 सालों में काफी ज्यादा चोटें देखने को मिली हैं. खिलाड़ियों के चोटिल होने या उपलब्ध नहीं होने पर नए-नए खिलाड़ियों के साथ काम करते हैं. नंबर-4 के लिए मैं यही कहूंगा. इससे पहले जब मैं कप्तान नहीं था तब भी मैं देख रहा था. कई सारे खिलाड़ी आए और गए. लेकिन चोटों ने उन्हें दूर रखा या वे उपलब्ध नहीं थे या उनकी फॉर्म चली गई.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement