
India vs West Indies T20: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 की सीरीज का पहला मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है. मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसा फैसला किया था, जिसने फैंस को भी चौंका दिया.
दरअसल, रोहित ने फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर को प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी. उनकी बजाय तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को चुना. हालांकि वेंकटेश ने शानदार प्रदर्शन भी किया. उन्होंने आखिर में छक्का मारकर टीम को जिताया. वेंकटेश ने 13 बॉल पर नाबाद 24 रन बनाए और सूर्यकुमार यादव के साथ 5वें विकेट के लिए नाबाद 48 रन की पार्टनरशिप भी की.
कड़ा कॉम्पिटिशन हमेशा अच्छा होता है
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस को नहीं खिलाने के सवाल पर अपनी बात रखी. रोहित ने कहा कि श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में नहीं खिलाना मुश्किल फैसला होता है. हमें मैच में ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी, जो बीच में गेंदबाजी भी कर सके. इसी कारण हम श्रेयस को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं कर सके. यह हमेशा अच्छा ही होता है कि आपकी टीम में जगह बनाने के लिए इतना कड़ा कॉम्पिटिशन हो, जिसमें कई प्लेयर्स को बैठाना पड़े.
मैनेजमेंट वर्ल्ड कप को लेकर ऑप्शन तलाश रहा
रोहित शर्मा ने कहा कि आपके पास अच्छे खिलाड़ियों की कमी हो या वह प्लेयर फॉर्म ने न हों. इन खराब हालात के मुकाबले मुझे इस बात की ज्यादा खुशी है और मैं इस तरह की चुनौतियों को पसंद करता हूं कि कुछ अच्छे प्लेयर्स को बाहर बैठाया जाए. हम सभी इस बात को अच्छे से जानते हैं और श्रेयस को भी बताया गया है कि हम वर्ल्ड कप को लेकर काफी ऑप्शन तलाशना चाह रहे हैं. सभी साथी अच्छे से जानते हैं कि टीम क्या चाहती है. सभी प्रोफेशनल हैं. वह समझते हैं कि टीम पहले है, प्लेयर्स बाद में.
रोहित शर्मा ने 40 रनों की पारी खेली
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बुधवार (16 फरवरी) को खेले गए पहले टी20 में वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 157 रन बनाए थे. विंडीज के लिए निकोलस पूरन ने 61 रन की पारी खेली. जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 162 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. रोहित ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए.