Advertisement

Rohit Sharma, T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे अगला टी20 वर्ल्ड कप? कप्तान ने खुद किया खुलासा

भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलना है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच कल (26 दिसंबर) से सेंचुरियन खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. मगर इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया है.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा.
aajtak.in
  • सेंचुरियन,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

Rohit Sharma, T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. मगर इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया है.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा अगले साल यानी जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे. अब इसी सवाल के जवाब पर रोहित शर्मा ने अपना रुख साफ किया है.

Advertisement

रोहित ने वर्ल्ड कप खेलने के संकेत दिए

हालांकि रोहित ने सीधे तौर पर इस सवाल का जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्होंने अपने अगले प्लान को लेकर कहा, 'मेरे लिए अब जितना भी क्रिकेट बचा है, बस वो खेलना चाहता हूं.' इस बयान से अब फैन्स थोड़े खुश हो सकते हैं. इसका मतलब यह माना जा सकता है कि रोहित ने वर्ल्ड कप खेलने के संकेत दिए हैं.

भारतीय टीम ने 1992 से अब तक साउथ अफ्रीकी जमीन पर कोई भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में इसको लेकर रोहित ने कहा, 'वो हासिल करना चाहता हूं जो किसी ने भी दुनिया के इस हिस्से में हासिल नहीं किया है.'

शमी की गैरमौजूदगी पर कप्तान ने क्या कहा?

केएल राहुल के पहले टेस्ट में विकेटकीपिंग करने की उम्मीद है, लेकिन कप्तान ने कहा कि यह इस विकेटकीपर-बल्लेबाज पर निर्भर करेगा कि वह 5 दिवसीय प्रारूप में कितने लंबे समय तक विकेटकीपिंग करना चाहते हैं. रोहित ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि कितने लंबे समय तक केएल राहुल विकेटकीपिंग करना चाहेगा लेकिन वह अभी इच्छुक है.'

Advertisement

वर्ल्ड कप में हीरो रहे मोहम्मद शमी टखने की चोट के कारण सीरीज में नहीं खेलेंगे और रोहित ने इस तेज गेंदबाज की कमी को टीम के लिए नुकसानदायक बताया. उन्होंने कहा, 'शमी ने हमारे लिए इतने वर्षों जो किया है, उसे देखते हुए उनकी काफी कमी खलेगी. किसी को उनकी जगह खिलाना होगा लेकिन यह आसान नहीं होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement