Advertisement

Rohit Sharma-Virat Kohli: ‘कौन हैं ये एक्सपर्ट…’, विराट कोहली के सपोर्ट में खुलकर आए रोहित शर्मा, आलोचकों पर जमकर बरसे

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली का समर्थन किया है. रोहित शर्मा ने साफ किया है कि विराट को लेकर जो बाहर चर्चा चल रही है, टीम मैनेजमेंट उसपर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है.

Rohit Sharma, Virat Kohli (File) Rohit Sharma, Virat Kohli (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST
  • विराट कोहली पर सवाल उठाने वालों पर बरसे रोहित शर्मा
  • हम बाहर के शोर को नहीं सुनते हैं: रोहित शर्मा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. टेस्ट हो या टी-20 विराट कोहली के बल्ले से बड़ा स्कोर नहीं निकल रहा है, ऐसे में लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या विराट कोहली की प्लेइंग-11 में जगह बनती है या नहीं. हाल ही में पूर्व कप्तान कपिल देव समेत अन्य दिग्गजों ने विराट को लेकर सवाल उठाए तो अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने खुलकर कोहली का समर्थन किया है और कहा है कि बाहर क्या चर्चा चल रही है, उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. 

Advertisement

क्लिक करें: 'एक खिलाड़ी को इसलिए नहीं...', विराट कोहली की फॉर्म को लेकर माइकल वॉन ने सवाल उठाए

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उस दौरान उनसे विराट कोहली को लेकर सवाल हुआ. रोहित शर्मा ने यहां कहा, ‘हमारे लिए ये मुश्किल हालात नहीं हैं, क्योंकि हम बाहर का कुछ भी नहीं सुनते हैं. एक्सपर्ट लोग कौन हैं, इन्हें क्यों एक्सपर्ट बोला जाता है. वो बाहर से गेम देख रहे हैं, उनको कुछ पता नहीं है कि अंदर क्या चल रहा है’. 

'सोच समझकर फैसले किए जाते हैं'

रोहित शर्मा बोले कि हमारा एक प्रोसेस है, हम लोग टीम बनाते हैं. काफी कुछ सोचकर ये फैसले होते हैं, लड़कों को बैक किया जाता है. बाहर के लोगों को ये चीज़ें पता नहीं चलती हैं, बाहर क्या होता है वह हमारे लिए जरूरी नहीं है हमारी टीम में क्या हो रहा है वही हमारे लिए ज़रूरी है. फॉर्म सभी का ऊपर-नीचे होता है, लेकिन खिलाड़ी की क्वालिटी खराब नहीं होती है. 

Advertisement

टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि हम प्लेयर की क्वालिटी को बैक करते हैं, खराब फॉर्म मेरे साथ भी हुई है हर किसी के साथ होती है. अगर एक प्लेयर इतने साल से इतना बेहतरीन कर रहा है, तो एक-दो सीरीज़ या एक-दो साल में उसे अनदेखा नहीं करना चाहिए. हम लोग जो टीम के अंदर हैं, जो टीम चला रहे हैं हमें पता है कि उस प्लेयर की कितनी अहमियत है. 

लंबे वक्त से फेल हो रहे हैं विराट कोहली

गौरतलब है कि विराट कोहली ने एजबेस्टन टेस्ट में भी कुछ कमाल नहीं किया था, हाल ही में दोनों टी-20 में भी वह 1, 11 रन ही बना पाए. ऐसे में कपिल देव समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने कहा था कि किसी प्लेयर के नाम पर नहीं जाना चाहिए, बल्कि मौजूदा फॉर्म के हिसाब से प्लेइंग-11 में सिलेक्शन होना चाहिए.  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement