
Rohit Sharma on India's T20 World Cup win, grass-eating celebration: रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के विजयी कप्तान के तौर पर फोटो शूट के लिए जब बारबाडोस के समुद्र तट की ओर बढ़े तो उन्होंने ट्रॉफी को एक नवजात शिशु की तरह पकड़ रखा था. एक शांत मुस्कान उनके चेहरे से हटने का नाम नहीं ले रही थी और वह विश्व चैम्पियन होने के अहसास से सराबोर थे. भारतीय टीम ने एक दशक से अधिक समय तक विफल रहने के बाद आखिरकार विश्व कप जीता.
रोहित ने ‘बीसीसीआई.टीवी’ से बात करते हुए 24 घंटे बाद अपने विचारों को समझने की कोशिश करते हुए कहा, ‘यह अवास्तविक लगता है. यह एक सपने जैसा लगता है. ऐसा लगता है कि यह हुआ ही नहीं है. हालांकि यह हुआ है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह हुआ ही नहीं है.’
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने केंसिंग्टन ओवल की पिच पर जाकर अपने मुंह में मिट्टी का एक छोटा सा कण डाला, ठीक वैसे ही जैसे नोवाक जोकोविच विम्बलडन जीतने के बाद करते हैं. आखिर रोहित ने ऐसा क्यों किया, इसकी वजह भी उन्होंने बताई.
37 साल के रोहित ने कहा, ‘कुछ भी पटकथा के अनुसार नहीं था. यह सब सहज रूप से हो रहा था. मैं उस पल को महसूस कर रहा था.’
उन्होंने कहा, ‘जब मैं पिच पर गया, उस पिच पर जिसने हमें यह ट्रॉफी दी. मैं उस मैदान को अपने जीवन में हमेशा याद रखूंगा और उस पिच को भी. मैं उसका एक टुकड़ा अपने पास रखना चाहता था.’ रोहित ने कहा, ‘वे पल बहुत खास हैं, वह जगह जहां हमारे सारे सपने पूरे हुए और मैं उसका कुछ हिस्सा चाहता था.’
रोहित ने कहा, ‘पिछली रात हमने अच्छा समय बिताया, हमने तड़के तक टीम के साथियों के साथ खूब मस्ती की.’ वह मुस्कुराने से खुद को नहीं रोक पाए और फिर थोड़े भावुक हो गए. उन्होंने कहा, ‘मैं कहूंगा कि मैं ठीक से सो नहीं पाया, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरे पास वापस जाकर सोने के लिए बहुत समय है. मैं इस पल को जीना चाहता हूं, हर मिनट, हर सेकंड जो बीत रहा है और मैं इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करूंगा.’
उन्होंने बताया कि 11 साल में पहली बार आईसीसी खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का नेतृत्व करके कैसा लगा. उन्होंने कहा, ‘मैच खत्म होने से लेकर अब तक यह एक शानदार पल रहा है. यही आपकी भावनाएं और अहसास है.’ रोहित शीर्ष क्रम में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह बनाने में सफल रहे.
रोहित ने कहा, ‘हमने इतने लंबे समय तक इसके बारे में सपना देखा था, हमने इतने लंबे समय तक एक टीम के रूप में कड़ी मेहनत की और इसे (ट्रॉफी) अपने साथ देखकर काफी राहत महसूस हुई.’ उन्होंने कहा, ‘जब आप किसी चीज के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और अंत में आपको वह मिल जाती है तो वाकई बहुत अच्छा लगता है.’