Advertisement

Rohit Sharma: रिकवर होने में जुटे रोहित-जडेजा, नेशनल क्रिकेट अकादमी से सामने आई Photo

टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंची हुई है. यहां भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच 26 दिसंबर से होगा. रोहित और जडेजा चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं...

Rohit Sharma with Yash Dhull at the NCA (Instagram) Rohit Sharma with Yash Dhull at the NCA (Instagram)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST
  • टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा शुरू
  • 26 दिसंबर से खेली जाएगी टेस्ट सीरीज
  • रोहित और जडेजा टेस्ट सीरीज से बाहर

साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके चोटिल रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा रिकवर होने में जुटे हैं. अब वे अपनी फिटनेस साबित करने और लय में लौटने के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) पहुंच गए हैं. दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी यहां वीवीएस लक्ष्मण की देखरेख में तैयारी कर रहे हैं.

दरअसल, टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंची हुई है. यहां भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच 26 दिसंबर से होगा. रोहित और जडेजा चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं. रोहित को टेस्ट सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन चोट के चलते वे बाहर ही हो गए हैं.

Advertisement

वनडे सीरीज में रोहित ही होंगे कप्तान

इसके बाद दोनों टीम के बीच 19 जनवरी से तीन वनडे की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा होंगे. हालांकि अभी वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित नहीं की गई है, लेकिन इसमें जडेजा को भी जगह मिलने की पूरी उम्मीद है. इसी सीरीज को लेकर दोनों खिलाड़ी जल्द रिकवर होने चाहते हैं और लय पाना चाहते हैं.

एशिया कप की तैयारी कर रही अंडर-19 टीम

हाल ही में अंडर-19 टीम के कप्तान बनाए गए यश ढुल ने रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के साथ फोटो शेयर की. दरअसल, अंडर-19 टीम का प्रैक्टिस कैंप एनसीए में लगा हुआ है. पूरी टीम एशिया कप की तैयारी कर रही है. अंडर-19 एशिया कप 23 दिसंबर से UAE में होना है.

Advertisement
Ravindra Jadeja with Yash Dhull at the NCA (Instagram)

रोहित की जगह प्रियांक टीम में शामिल

रोहित को मुंबई में प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लगी थी. टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद उनकी जगह प्रियांक पंचाल को स्क्वॉड में शामिल किया गया. प्रियांक पंचाल इंडिया-ए टीम के कप्तान हैं. भारत-ए की टीम अभी साउथ अफ्रीका में ही है, जहां वह टेस्ट सीरीज़ खेल रही थी. ऐसे में प्रियांक पंचाल वहां से ही भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम

  • विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, प्रियांक पंचाल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement