Advertisement

Rohit Sharma in Asia cup 2023: एश‍िया कप में रोहित शर्मा कितने हिट, कितने फ्लॉप... सच‍िन तेंदुलकर को छोड़ेंगे पीछे

एशिया कप के 16वें सीजन का आगाज 30 अगस्त को होने वाला है. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड की बात करें, तो इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर काबिज हैं...

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

Rohit Sharma in Asia cup 2023: इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में होने वाला है. भारत की तरफ से एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर के बाद रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हुए है. रोहित 22 मैचों में 45.56 की एवरेज से 745 रन बना चुकें है. वो सचिन तेंदुलकर से 226 रन पीछे हैं. एशिया कप 2023 में रोहित के पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है. रोहित के पास टॉप स्कोरर बनने का भी मौका है.

Advertisement

रोहित शर्मा 2008 से अब तक 7 बार एशिया कप खेल चुके हैं. इस दौरान 2016 और 2022 में एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. वनडे फॉर्मट में रोहित ने  2008, 2010, 2012, 2014 और 2018 सीजन में मैच खेले हैं. अब आपको बताते है कि इन 5 सीजन में रोहित का प्रदर्शन कैसा रहा?

शुरुआती 4 सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके

2008 में रोहित ने 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 29 की एवरेज से मात्र 116 रन बनाए. 6 मैचों में रोहित ने एक अर्धशतक लगाया हुआ है.
- 2010 में भी रोहित का प्रदर्शन साधारण ही रहा. इस सीजन में उन्होंने 4 खेले, जिसमें उन्होंने 33 की एवरेज और एक अर्धशतक के साथ 132 रन बनाए. 
- 2012 सीजन में रोहित ने 3 मैचों में 36 की एवरेज और एक अर्धशतक के साथ सिर्फ 72 रन बनाए.
- 2014 सीजन में रोहित ने 4 मैच खेले थे, जिसमें वह 36 की एवरेज से 108 रन चुके है. इन 4 मैचों में रोहित का सर्वाधिक स्कोर 56 रन रहा था. 

Advertisement

Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें 

रोहित ने 2018 सीजन में दिखाया अपना दम

2018 में एक बार फिर एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था. इस सीजन में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा ने टीम की कमान भी संभाली थी. रोहित शर्मा के लिए ये सीजन बतौर बल्लेबाज और कप्तान बहुत ही शानदार रहा था.

एशिया कप 2018 में रोहित ने 5 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 105.66 की शानदार औसत और 93.51 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 317 रन बनाए. इन 5 मैचों में रोहित ने 2 अर्धशतक और एक शतक लगाया था. 2018 में रोहित की कप्तानी में भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. 

टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में रोहित का प्रदर्शन 

2016 टी20 फॉर्मट वाले सीजन में रोहित ने 5 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 27.60 की एवरेज और 132.69  के स्ट्राइक रेट से 138 रन बनाए. 5 मैचों में रोहित के बल्ले से एक अर्धशतक भी आया था. 2022 में एक बार फिर एशिया कप टी20 फॉर्मेट में ही खेला गया था.

इस सीजन में रोहित ने 4 मैचों में 33.25 की शानदार एवरेज और 151.13 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 133 रन बनाए थे. 4 मैचों में रोहित का एक अर्धशतक भी शामिल था. इस सीजन में रोहित ने टीम की कप्तानी भी की थी.

Advertisement

Input: Anirudh Chaudhary 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement