Advertisement

Rohit Sharma: इंग्लैंड टेस्ट से पहले रिकवर होंगे रोहित? नए कप्तान को लेकर BCCI की ये रणनीति!

कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. क्या वो 1 जुलाई से पहले फिट होंगे, अगर नहीं तो उनकी जगह कौन लेगा इसपर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

Rohit Sharma (File Pic) Rohit Sharma (File Pic)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST
  • टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा को हुआ कोरोना
  • रोहित शर्मा के फिटनेस अपडेट का इंतज़ार

इंग्लैंड के खिलाफ एक जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा अभ्यास मैच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए और अब वह आइसोलेशन में हैं. रोहित के कोविड पॉजिटिव होने से टीम की टेंशन यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कमान कौन संभालेगा? अलग-अलग खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन इस बीच एक नया अपडेट भी आया है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई अभी इंतज़ार के मोड में है और उन्हें भरोसा है कि 1 जुलाई से पहले कप्तान रोहित शर्मा रिकवर हो सकते हैं. कोरोना से पूरी तरह से रिकवर होने के लिए मेडिकल टीम की ओर से पांच दिन का इंतज़ार करने को कहा गया है. ऐसे में अगर रोहित शर्मा 1 जुलाई से पहले कोविड नेगेटिव हो जाते हैं, तो वह टेस्ट मैच में उतर सकते हैं. 

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाला यह टेस्ट मैच काफी ज़रूरी है, क्योंकि ये पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा है जिसमें टीम इंडिया 2-1 से आगे है. ऐसे में अगर यह मैच ड्रॉ होता है या फिर टीम इंडिया इसे जीत जाती है, तब सीरीज भारत के नाम हो जाएगी. 

यही कारण है कि रोहित शर्मा का खेलना इतना अहम है, क्योंकि वह टीम के कप्तान हैं साथ ही एक ओपनर बल्लेबाज हैं. इंग्लैंड जैसी कंडीशन में एक ओपनर की भूमिका काफी अहम होती है, अगर रोहित नहीं खेलते हैं तो टीम को नई जोड़ी के साथ उतरना होगा जो काफी मुश्किल हो सकता है. 

Advertisement

रोहित शर्मा के अनफिट होने से सवाल ये भी खड़ा होता है कि टीम इंडिया की कमान किसके हाथ में होगी. माना जा रहा है कि ऐसी स्थिति में जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन का भी नाम रेस में है. पिछले साल जब इंग्लैंड में यह सीरीज़ हुई थी तब टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement