Advertisement

टीम इंडिया को झटका, चोटिल रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर

रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. पिंडली में चोट लगने के कारण रोहित शर्मा अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.

Rohit Sharma ruled out of ODI and Test series (PTI) Rohit Sharma ruled out of ODI and Test series (PTI)
aajtak.in
  • ,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज से रोहित बाहर
  • पांचवें टी-20 में बल्लेबाजी के दौरान रोहित चोटिल हो गए थे

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. पिंडली में चोट लगने के कारण रोहित शर्मा अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी-20 में 'हिटमैन' रोहित शर्मा बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे.

Advertisement

इस मैच में रोहित शर्मा फील्डिंग के लिए नहीं उतरे, लेकिन उनके साथी लोकेश राहुल ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई में खेले गए पांचवें टी-20 मैच के दौरान तेजी से एक रन लेने के प्रयास में रोहित की पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और उन्हें 41 गेंद में 60 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर लौटना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड में 44 साल में भारत ने जीती 2 वनडे सीरीज, इस बार 3-0

वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की जगह मयंक अग्रवाल लेंगे, जबकि टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी नहीं किया गया है. बीसीसीआई के सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘रोहित दौरे से बाहर हो गए हैं.’ भारत को बुधवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है जबकि इसके बाद दो टेस्ट की सीरीज होगी.

Advertisement

न्‍यूजीलैंड सीरीज के लिए पहले रोहित शर्मा और शिखर धवन दोनों ओपनरों को चुना गया था. रोहित से पहले शिखर धवन टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे. अब रोहित के बाहर होने से टीम इंडिया के ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर असर पड़ा है. वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन के रिप्लेसमेंट के तौर पर पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया था.

रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज से बाहर होने से टीम इंडिया पर संकट गहरा गया है. टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी नहीं किया गया है. रोहित की जगह किसे टेस्ट सीरीज में चुना जाएगा, इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. रोहित के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद अब लोकेश राहुल को उनके स्थान पर चुना जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement