Advertisement

India Tour of South Africa: चोटिल रोहित टीम से बाहर, BCCI ने नहीं बताया अब कौन होगा टेस्ट में उप-कप्तान

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए रवानगी से पहले ही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लग चुका है. ओपनर रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए. अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने प्रियांक पांचाल को रोहित की जगह टेस्ट टीम में शामिल किया है.

Kohli-Rahane (getty) Kohli-Rahane (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST
  • रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से हुए बाहर
  • BCCI ने उप-कप्तान का नहीं किया ऐलान

India Tour of South Africa: साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए रवानगी से पहले ही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लग चुका है. ओपनर रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए. अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने प्रियांक पांचाल को रोहित की जगह टेस्ट टीम में शामिल किया है.

लेकिन खास बात यह है कि बोर्ड ने टेस्ट सीरीज के लिए उप-कप्तान का ऐलान नहीं किया है. गौरतलब है कि रोहित को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया था.

Advertisement

बीसीसीआई की विज्ञप्ति में कहा गया है, 'टीम इंडिया के टेस्ट उप-कप्तान रोहित शर्मा को कल मुंबई में अपने प्रशिक्षण सत्र के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. प्रियांक पांचाल टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह लेंगे.'

रहाणे को मिलेगी जिम्मेदारी?

रोहित के बाहर होने पर टेस्ट सीरीज के लिए उप-कप्तान को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया है. अजिंक्य रहाणे भी टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में अनुभव के चलते रहाणे को टेस्ट सीरीज में उप-कप्तानी मिल सकती है. हाल ही में, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रहाणे ने टीम की कप्तानी की थी, लेकिन दोनों टेस्ट में खराब प्रदर्शन के चलते बीसीसीआई ने उन्हें उप-कप्तानी से हटा दिया था.

Advertisement

अजिंक्य रहाणे इस साल 12 टेस्ट में 19.57 की खराब औसत से महज 411 रन बना सके हैं. हालांकि, रहाणे का विदेशी जमीं पर रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. रहाणे ने अबतक 41.71 की औसत से 3087 से रन बनाए, जो उनके घरेलू एवरेज 35.73 काफी बेहतर है.

केएल राहुल-पंत भी रेस में!

भविष्य को देखते हुए बीसीसीआई केएल राहुल या ऋषभ पंत को भी यह जिम्मेदारी सौंप सकती है. केएल राहुल अभी टी20 इंटरनेशनल में उप-कप्तानी की भूमिका निभा रहे हैं. साथ ही, आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए उन्हें कप्तानी करने का लंबा अनुभव है.

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ भी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के लिए उप-कप्तान पद के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं. पंत ने आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए बेहतरीन तरीके से कप्तानी का जिम्मा संभाला. पंत की कप्तानी में दिल्ली प्लेऑफ में पहुंची थी और बतौर बल्लेबाज भी पंत ने शानदार खेल दिखाया था.

भारतीय टीम का लक्ष्य साउथ अफ्रीकी धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने पर है. 26 दिसंबर को सेंचुरियन में टेस्ट मुकाबले के जरिए दौरे का आगाज होगा. इसके बाद 3-7 से सात जनवरी तक जोहानिसबर्ग में दूसरा एवं 11-15 जनवरी के दौरान केपटाउन में आखिरी टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा.

Advertisement

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत  शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement