Advertisement

वर्ल्ड कप टीम लगभग तय, लेकिन खराब फॉर्म के कारण कोई भी बाहर हो सकता है: रोहित

Rohit says World Cup squad more of less settled but anybody can be dropped on poor form: रोहित ने कहा, ‘जो टीम इन 13 वनडे में खेलेगी, वह लगभग वही टीम होगी जो विश्व कप में जाएगी. इसमें फॉर्म को देखते हुए या अगले कुछ महीनों में चोटों की चिंता के कारण एक या दो बदलाव हो सकते हैं.’

Rohit sharma Rohit sharma
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 10 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

उप-कप्तान रोहित शर्मा ने गुरूवार को कहा कि भारत की विश्व कप टीम लगभग सुनिश्चित हो गई है, लेकिन किसी को भी अपने स्थान को लेकर आश्वस्त नहीं होना चाहिए, क्योंकि खराब फॉर्म से कोई भी बाहर किया जा सकता है.

रोहित ने कहा कि जो टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आगामी वनडे सीरीज में भाग लेगी, उसमें एक या दो बदलाव हो सकते हैं जो आने वाले महीनों में खराब फॉर्म और चोटों पर निर्भर होगा.

Advertisement

रोहित ने कहा, ‘जो टीम इन 13 वनडे में खेलेगी, वह लगभग वही टीम होगी जो विश्व कप में जाएगी. इसमें फॉर्म को देखते हुए या अगले कुछ महीनों में चोटों की चिंता के कारण एक या दो बदलाव हो सकते हैं.’

भारत आएगी ऑस्ट्रेलिया, 24 फरवरी से बेंगुलरू में टी-20 सीरीज का आगाज

उन्होंने कहा, ‘हमने पूरे साल में काफी क्रिकेट खेला इसलिए चोटें तो लगेंगी हीं. फॉर्म और फिटनेस को लेकर कुछ चिंताएं भी होंगी. मुझे नहीं लगता कि टीम कोई बड़ा बदलाव होगा.’

प्लेइंग इलेवन में जगह के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘स्थान भी लगभग सभी खिलाड़ियों ने तय कर लिए हैं, लेकिन यह कहते हुए मुझे लगता है कि सबकुछ प्रत्येक खिलाड़ी की फॉर्म पर निर्भर होगा. अभी इंग्लैंड जाने के लिए किसी के भी स्थान की गारंटी नहीं है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement