Advertisement

अभ्यास मैच में रोहित शर्मा की विस्फोटक बैटिंग, वेस्टइंडीज अभ्यास मैच में हारा

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने पसंदीदा मैदान ईडन गार्ड्न्स पर एक और बेहतरीन पारी खेली जबकि गेंदबाजों ने भी अपनी लाइन और लेंथ बनाए रखी जिससे भारत ने अभ्यास क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 45 रन से हराकर वर्ल्ड टी20 चैंपियनशिप के लिए अपनी पुख्ता तैयारियों का शानदार सबूत पेश किया.

ईडन गार्ड्न्स में खेले गए इस मैच का टीवी प्रसारण नहीं किया गया ईडन गार्ड्न्स में खेले गए इस मैच का टीवी प्रसारण नहीं किया गया
अभिजीत श्रीवास्तव
  • कोलकाता,
  • 11 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

ईडन गार्ड्न्स पर अपनी सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच में एक बार फिर भारत की तैयारियों का शानदार सबूत पेश किया. रोहित ने 57 गेंदों पर नौ चौकों और सात छक्कों की मदद से शानदार 98 रन बनाए. इसी मैदान पर उनके नाम 264 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. भारत ने बड़ी आसानी से वेस्टइंडीज को इस अभ्यास मैच में 45 रनों से हरा दिया. इस दौरान गेंदबाजों ने भी अपनी लाइन और लेंथ बनाए रखी.

Advertisement

इस सलामी बल्लेबाज ने युवराज सिंह (20 गेंदों पर 31 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए केवल 7.4 ओवर में 89 रन की साझेदारी की. इससे दोनों टीमों की सहमति से पहले बल्लेबाजी के लिए उतरने वाला भारत छह विकेट पर 185 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. वेस्टइंडीज की टीम में कई बिग हिटर हैं लेकिन पिछले साल नवंबर से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज पारी संवारने में नाकाम रहे और उसकी टीम 19.2 ओवर में 140 रन पर आउट हो गई. क्रिस गेल ने सर्वाधिक 20 रन बनाए.

गेंदबाज भी लए में दिखे
भारत की तरफ से मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और पवन नेगी ने दो-दो विकेट लिए. अंजिक्य रहाणे ने चार कैच लपके. जोनाथन चार्ल्स (18) ने रविचंद्रन अश्विन के पहले ओवर की आखिरी दो गेंदों पर छक्के जड़कर अपने तेवर दिखाए जबकि क्रिस गेल (11 गेंद पर 20 रन) ने नई गेंद संभालने वाले दूसरे ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पर चौका और छक्का लगाकर अपने हाथ खोले. उन्होंने चोट के बाद वापसी कर रहे शमी (30 रन देकर दो विकेट) की दो गेंद भी सीमा रेखा के पार पहुंचाई लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उन्हें बोल्ड करके फिर से अपनी उपयोगिता साबित की.

Advertisement

जडेजा (26 रन देकर दो विकेट) ने सैमुअल्स की गिल्लियां बिखेरी जबकि अपने पहले तीन ओवर में केवल आठ रन देने वाले पवन नेगी (15 रन देकर दो विकेट) ने अपने आखिरी ओवर में ड्वेन ब्रावो और कालरेस ब्रेथवेट (छह) को आउट किया. पंड्या (25 रन देकर दो विकेट) ने इसके बाद गेंद संभाली और आंद्रे रसेल और डेरेन सैमी जैसे लंबे शॉट मारने वाले बल्लेबाजों को एक ओवर में आउट करके भारत की जीत सुनिश्चित की.

मैच में टॉस नहीं हुआ
इससे पहले रोहित को शतक पूरा करने के लिए आखिरी तीन गेंदों पर छह रन चाहिए थे. उन्हें आखिरी ओवर में जेरोम टेलर की चौथी गेंद खेलने का मौका मिला जिस पर उन्होंने चौका लगाया लेकिन वह अंतिम दो गेंदों पर रन लेने में नाकाम रहे. अभ्यास मैच होने के कारण दोनों टीमों के सभी 15 खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते थे लेकिन केवल 11 ही बल्लेबाजी या गेंदबाजी कर सकते थे. मैच में टॉस नहीं हुआ और भारत ने पहले बल्लेबाजी की. भारत ने सतर्क शुरुआत की और बाएं हाथ के स्पिनर सुलेमान बेन (30 रन देकर दो विकेट) ने शिखर धवन को बोल्ड करके उसे पहला झटका दिया. धवन ने 17 गेंदों पर 21 रन बनाए.

युवराज का फॉर्म बरकरार
इसके बाद रोहित और युवराज ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली. ये दोनों ही बल्लेबाज अपनी पूरी लय में दिखे. रोहित ने ऑफ स्पिनर एशले नुर्स, रसेल और बेन तीनों को निशाना बनाया. उन्होंने 11वें ओवर में नुर्स की लगातार तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया और इसके बाद रसेल की गेंद पर छक्का और चौका जड़कर 37 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. युवराज ने सैमी को निशाने पर रखा. उन्होंने कैरेबियाई कप्तान पर लगातार दो चौके लगाने के बाद उनके अगले ओवर में छक्का भी लगाया लेकिन आखिर यह तेज गेंदबाज उन्हें आउट करने में सफल रहा. युवराज ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. रविंद्र जडेजा (10) और पवन नेगी (आठ) को डेथ ओवरों में बल्लेबाजी अभ्यास के लिए भेजा गया. हार्दिक पंड्या खाता खोले बिना पवेलियन लौटे. सुरेश रैना एक रन बनाकर नाबाद रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement