Advertisement

Ind Vs Eng Semifinal: 'एक बुरा मैच तय नहीं करता...', सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा का बयान

भारत को टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ना है. एडिलेड में होने वाले इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मसलों पर बात की.

Rohit Sharma (File Pic) Rohit Sharma (File Pic)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत इंग्लैंड से होनी है. गुरुवार को एडिलेड में होने वाले इस मैच के लिए दोनों टीमें तैयार हैं और अब नज़र है कि क्या भारतीय टीम फाइनल में पहुंच पाती है. इस मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपनी रणनीति का खुलासा किया.

कप्तान रोहित शर्मा ने यहां अलग-अलग मसलों पर बात की, उन्होंने सेमीफाइनल को लेकर कहा कि यह हमारे लिए एक बड़ा मौका है, हम एक लंबी प्रक्रिया से होते हुए यहां तक पहुंचे हैं और हम इसपर फोकस करते हुए आगे बढ़ना चाहते हैं. हमें बेहतर गेम खेलना होगा.

कप्तान ने यहां पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार का भी जिक्र किया. रोहित बोले कि हमने जिस तरह का खेल खेला है, उसपर हम गर्व करते हैं. इस ग्रुप से दो बढ़िया टीम बाहर निकल गई हैं, ऐसे में हमें आगे बेहतर करना होगा. एक बुरा मैच तय नहीं करता है कि आप कैसे हो.

सिर्फ अफ्रीका से हारा था भारत

आपको बता दें कि टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 स्टेज में एक ही हार झेलनी पड़ी है. टीम इंडिया ने ग्रुप मैच में पाकिस्तान, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश को मात दी थी, जबकि साउथ अफ्रीका से उसे हार झेलनी पड़ी थी. 

अब भारत को इंग्लैंड से एडिलेड में सेमीफाइनल में भिड़ना है. टीम इंडिया करीब 3 दशक के बाद आईसीसी के किसी नॉकआउट मैच में इंग्लैंड के सामने होगी. ऐसे में इस मुकाबले पर हर किसी की नज़रें टिकी हैं. 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement