Advertisement

Rohit Sharma: विराट को कप्तानी से हटाने पर रोहित ने तोड़ी चुप्पी, बोले- उन जैसे प्लेयर्स की हमेशा जरूरत

सीमित ओवरों की क्रिकेट में बतौर कप्तान विराट कोहली का सफर समाप्त हो चुका है. बुधवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका टूर के लिए वनडे टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया. जिसके बाद विराट अब 50 एवं 20 ओवर्स के फॉर्मेट में बतौर बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए खेलते दिखाई देंगे. 

Virat-Rohit (Getty) Virat-Rohit (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST
  • रोहित शर्मा ने विराट कोहली की तारीफ की
  • कोहली अब टेस्ट मैचों में ही कप्तानी करेंगे 

Rohit Sharma: सीमित ओवरों की क्रिकेट में बतौर कप्तान विराट कोहली का सफर समाप्त हो चुका है. बुधवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका टूर के लिए वनडे टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया. जिसके बाद विराट अब 50 एवं 20 ओवर्स के फॉर्मेट में बतौर बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए खेलते दिखाई देंगे.

अब विराट को कप्तानी से हटाए जाने के बाद नए कप्तान रोहित शर्मा ने अपना बयान दिया है. रोहित ने एक इंटरव्यू में कहा कि विराट कोहली के दर्जे के बल्लेबाज और नेतृत्व कौशल की भारतीय टीम को काफी जरूरत है. उनका मानना है कि कप्तान का काम 20 प्रतिशत मैदान पर होता है और बाकी रणनीति बनाने में रहता है.

Advertisement

रोहित ने बोरिया मजूमदार को दिए इंटरव्यू में कहा, 'विराट कोहली जैसा बल्लेबाज टीम को हमेशा चाहिए. टी20 प्रारूप में 50 से अधिक का औसत अवास्तविक और जबर्दस्त है. वह कई बार भारत को संकट से बाहर निकाल चुके हैं.'

रोहित ने कहा, 'कप्तान का काम यह सुनिश्चित करना होता है कि सही खिलाड़ी खेल रहे हैं. सही संयोजन है और कुछ तकनीकी बातों को ध्यान में रखना होता है. उनका मानना है कि कप्तान को अपने प्रदर्शन से ही बोलना चाहिए वरना दूसरे खिलाड़ियों का सहारा बनकर उनके पीछे रहना चाहिए.'

रोहित ने आगे कहा, 'मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि वह पीछे रहकर बदलाव ला सकता है और यह सुनिश्चित कर सकता है कि वह सबके साथ है. इसलिए मैं कह रहा हूं कि उसे टीम का सबसे कम महत्वपूर्ण व्यक्ति होना चाहिए.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मेरा काम ज्यादा बाहर होगा. खिलाड़ियों को उनकी जिम्मेदारी सौंपना और उम्मीद करना कि वे मैदान पर उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें. मैदान पर आपके पास तीन ही घंटे हैं जिनमें बहुत कुछ बदला नहीं जा सकता क्योंकि 11 खिलाड़ी खेल रहे हैं. मैदान पर बहुत बदलाव संभव नहीं है.'

रोहित ने आईपीएल में पांच बार खिताब जीते हैं, लेकिन उनका कहना है कि टीम प्रबंधन ने मजबूत टीम तैयार की है और इस प्रदर्शन में उनकी भूमिका कम है. उन्होंने कहा कि वह बता नहीं सकते कि पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंटों (2017 चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 विश्व कप सेमीफाइनल और इस साल टी20 विश्व कप) में गलती कहां हुई.

रोहित ने कहा, 'हम शुरुआती चरण में हार गए. मैं चाहता हूं कि हम तीन विकेट पर दस रन जैसे हालात के लिए भी तैयार रहें. उसके बाद के बल्लेबाजों को तैयार रहना चाहिए. यह कहीं नहीं लिखा है कि तीन विकेट 10 रन पर गंवाने के बाद हम 190 रन नहीं बना सकते.'


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement