Advertisement

रोहित ने बताया बुमराह की सफलता का राज, कहा- WC में होगी अहम भूमिका

रोहित शर्मा ने टीम की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की. खास तौर पर उन्होंने दुनिया में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवा चुके टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जिक्र किया और उनकी सफलता के पीछे के कारण को भी बताया.

कोहली और बुमराह (फाइल फोटो) कोहली और बुमराह (फाइल फोटो)
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने आजतक से खास बातचीत में आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर कई मुद्दों पर अपनी राय जाहिर की. इस  दौरान उन्होंने टीम की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की. खास तौर पर उन्होंने दुनिया में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवा चुके टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जिक्र किया और उनकी सफलता के पीछे के कारण को भी बताया.

Advertisement

इसलिए खास हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह की खासियत बताते हुए रोहित ने कहा कि बुमराह इसलिए खास हैं क्योंकि वो एकदम साधारण प्लान बनाते हैं. ऐसे दिखता है कि उनके गेंदबाजी में काफी वरायटी है, इसके बावजूद वो अपने गेम प्लान को काफी सरल रखते हैं. वो बल्लेबाज को काफी जल्दी समझ जाते हैं और फिर उसी के मुताबिक वो गेंदबाजी करते हैं.उन्हें सफलता भी इसी वजह से मिलती है. उन्हें पता है कि टीम के लिए उनकी भूमिका कितनी अहम है. वर्ल्ड कप टूर पर वो टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे.

मेरा सबसे अच्छा दौर...

क्या आप अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे हैं, इसके जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि हां, आप कह सकते हो, अब खेल को लेकर समझदारी बढ़ गई है. मैंने अपनी गलतियों से काफी कुछ सीखा है और अपने खेल में सुधार किया है. वर्ल्ड कप में अच्छा करने की कोशिश करूंगा.

Advertisement

वर्ल्ड कप में हमारे गेंदबाज सबसे बेहतर

वर्ल्ड कप के फॉर्मेट पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि हमारा गेंदबाजी अटैक हाल के दिनों का सबसे बेहतर है. इस अटैक में वरायटी है. बुमराह और हार्दिक के पास रफ्तार है. शमी ने अपनी गेंदबाजी में काफी बदलाव किया है. इसके बाद हमारे दो स्पिनर्स भी बेहतर हैं और जडेजा भी उनकी मदद करेंगे. इंग्लैंड में किसी भी परिस्थिति में हम अच्छा खेलेंगे.

टीम इंडिया जीत सकती है वर्ल्ड कप, क्योंकि...

किसका चांस ज्यादा है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के चांस ज्यादा है और यह इसलिए क्योंकि हमने हाल में काफी क्रिकेट बाहर खेला है और अच्छा प्रदर्शन किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में बेहतर करने के लिए और मैच जीतने के लिए उसदिन बेहतर खेलना होता है, क्योंकि हर मैच में अलग-अलग टीमों के साथ अलग-अलग टीमों के साथ खेलना होगा. हमारे पास ऐसी टीम है जो हर कंडीशन में खेलने में और जीतने में सक्षम हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement