Advertisement

IND vs WI 3rd ODI: रोहित की कप्तानी में रचा गया इतिहास, जानें भारत ने वनडे में कब-कब किया क्लीन स्वीप

तीन वनडे की सीरीज में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. सीरीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली गई. तीसरा वनडे भारतीय टीम ने 96 रन से जीता...

Rohit sharma with trophy WI Series (Twitter/BCCI) Rohit sharma with trophy WI Series (Twitter/BCCI)
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST
  • भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया
  • तीन वनडे की सीरीज को 3-0 से जीता

India vs West indies ODI Series: टीम इंडिया ने अपने घर में वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच शुक्रवार (11 फरवरी) को खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 96 रन से जीत हासिल कर सीरीज 3-0 से जीत ली.

भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह 12वीं द्विपक्षीय सीरीज (3 या उससे ज्यादा मैच की सीरीज) में क्लीन स्वीप किया है. वेस्टइंडीज से पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका को उसी के घर में 5-0 से क्लीन स्वीप किया था. यह सीरीज 2017 में खेली गई थी. तब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हुआ करते थे.

Advertisement

कोहली ने एक ही बार क्लीन स्वीप से वनडे सीरीज जीती

कोहली ने अपने करियर में यही एक वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप से जीता था. रोहित ने यह उपलब्धि अपने कप्तानी करियर की पहली सीरीज में ही हासिल कर ली है. कोहली से पहले अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जिम्बाब्वे को उसके घर में 3-0 से हराया था. यह सीरीज 2016 में खेली गई थी. इससे एक साल पहले ही 2015 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जिम्बाब्वे को उसके घर में 3-0 से हराया था.

कब किस टीम को किया वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप

  1. अपने घर में श्रीलंका को 3-0 से हराया, 1982/83
  2. अपने घर में न्यूजीलैंड को 4-0 से हराया, 1988/89
  3. अपने घर में जिम्बाब्वे को 3-0 से हराया, 1992/93
  4. अपने घर में इंग्लैंड को 5-0 से हराया, 2008/09
  5. अपने घर में न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया, 2010/11
  6. अपने घर में इंग्लैंड को 5-0 से हराया, 2011/12
  7. जिम्बाब्वे को उसी के घर में 5-0 से हराया, 2013
  8. अपने घर में श्रीलंका को 5-0 से हराया, 2014/15
  9. जिम्बाब्वे को उसके घर में 3-0 से हराया, 2015
  10. जिम्बाब्वे को उसके घर में 3-0 से हराया, 2016
  11. श्रीलंका को उसके घर में 5-0 से हराया, 2017
  12. अपने घर में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया, 2022

इस तरह टीम इंडिया ने विंडीज को किया क्लीन स्वीप

Advertisement

तीन वनडे की सीरीज में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. 6 फरवरी को खेले गए सीरीज के पहले वनडे में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरा मैच 9 फरवरी को हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने 44 रन से मैच जीतते हुए सीरीज अपने नाम कर ली थी. अब तीसरा मैच भी 96 रन से जीतते हुए विंडीज को क्लीन स्वीप कर दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement