
Ind Vs Wi, Rohit Sharma: अहमदाबाद में बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज़ 44 रनों से जीत हासिल की. तीन वनडे मैच की इस सीरीज़ में टीम इंडिया ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार कप्तानी का नज़ारा पेश किया, जीत के बाद उन्होंने कई मसलों पर बात की. साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि उन्होंने ऋषभ पंत को ओपनिंग करने के लिए क्यों भेजा.
रोहित शर्मा ने सीरीज़ जीत के बाद कहा, ‘सीरीज जीतना हमेशा बढ़िया फील कराता है. इस मैच में हमें कुछ दिक्कतें देखने को मिलीं, लेकिन केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव की पार्टनरशिप ने शानदार काम किया. हमें इसी तरह से चीज़ों को आगे बढ़ाना है, इसी वजह से हम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाए और बॉलिंग में हमने कमाल किया.’
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि बॉलिंग यूनिट ने एकजुट होकर काम किया और हमें नतीजा देखने को मिला. सूर्यकुमार यादव ने जो आज बल्लेबाजी की, उससे उन्हें काफी कॉन्फिडेंस मिलेगा. आज उन्होंने उस हिसाब से खेला, जो डिमांड टीम उनसे करती है.
क्लिक करें: ‘शार्दुल तो बाहर गया’, प्लेयर गिनने में कन्फ्यूज हुए रोहित, अंपायर ने दी नो-बॉल
ऋषभ पंत को ओपनिंग पर क्यों भेजा?
ऋषभ पंत को ओपनिंग करने के लिए भेज रोहित शर्मा ने हर किसी को चौंका दिया. जब इसको लेकर रोहित से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि मुझे कहा गया कि कुछ अलग करो, तो मैंने ये करके दिखा दिया. लोग बहुत खुश होंगे कि ऋषभ पंत ओपनिंग करने आए हैं, लेकिन वो परमानेंट नहीं है. अगले मैच में शिखर धवन वापस आ जाएंगे, ऐसे में सबकुछ सही होगा.
‘एक-दो मैच हार भी जाएं तो’
रोहित शर्मा ने कहा कि अगर हम कुछ ट्राई करते हुए एक-दो मैच हार भी जाएं, तो उसमें कोई दिक्कत नहीं होगी. क्योंकि हमारी कोशिश लंबे गोल को साधना भी है. हम देखेंगे कि वनडे टीम के लिए कॉम्बिनेशन सही कौन-सा बैठता है, उसी के हिसाब से आगे बढ़ेंगे.
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन बनाए थे. टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 64 रन बनाए. वहीं, बॉलिंग करते हुए टीम इंडिया ने कमाल किया और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट लिए. शानदार बॉलिंग के दम पर ही भारत ने वेस्टइंडीज़ को 44 रन से हरा दिया.