Advertisement

Ind vs SA Centurion Test: रोहित शर्मा के बल्ले में अफ्रीका में जाकर लग जाती है 'जंग', घर में शेर है हिटमैन... टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े निराशाजनक

रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ 26 दिसंबर से शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन बेहद गैरज‍िम्मेदाराना तरीके से पुल शॉट खेलकर आउट हुए. उनकी इस पारी से यह बात एक बार फ‍िर साबित हुई कि रोहित साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ भारत की सरजमीं पर ही चलते हैं. उनके आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं.

Rohit Sharma Vs South Africa in 1st Test Rohit Sharma Vs South Africa in 1st Test
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

Rohit Sharma vs South africa in Test Stats, Analysis: रोहित शर्मा ने जिस तरह साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ पहले दिन पुल शॉट खेला और आउट हुए, उससे एक बार फिर यह साबित हुआ कि साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर खासकर टेस्ट में उनका खराब दौर जारी है.

रोहित के आउट होने के तरीका बहुत ही कैजुअल रहा. हालांकि टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर रोहित का बचाव करते हुए नजर आए और उन्होंने कह दिया कि उस शॉट से रोहित को काफी सफलता मिली है. 

Advertisement

बहरहाल, विक्रम राठौर की बात से सहमत‍ि मानी भी जा सकती है क्योंकि रोहित जिस तरह से पुल शॉट खेलते हैं. उससे वो सबसे ज्यादा रन भी बनाते हैं, उनके ज्यादातर पुल शॉट टाइम‍िंग और ताकत से लैस होते हैं. ऐसे में यह उनका फेवरेट शॉट भी है.

लेकिन सेंचुर‍ियन टेस्ट के पहले दिन जिस तरह रोहित ने पुल शॉट खेला वो पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना था. क्योंकि शुरुआती ओवर्स में बॉल सेंचुरियन के मैदान पर गजब स्व‍िंग कर रही थी, पिच में अत‍िर‍िक्त उछाल भी नजर आ रहा था. 

ऐसे में अगर रोहित कुछ देर रुककर और पिच को समझकर धूमधड़ाका  शुरू करते तो शायद तस्वीर कुछ और हो सकती थी. हालांकि कग‍िसो रबाडा ने पूरी प्लान‍िंग से उनको शॉट ऑफ लेंग्थ गेंद फेंकी, इसे रोहित ने पुल किया. इसके बाद फाइन लेग की दिशा में खड़े नांद्रे बर्गर ने बेहद आसान तरीके से उनका कैच पकड़ा लिया. रोहित महज 5 रन बनाकर चलते बने. 

Advertisement

रोहित के आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल भी चलते बने और टीम इंडिया का स्कोर 24/3 हो गया. यहीं से टीम इंडिया का मैच में हिसाब किताब खराब हो गया. वो तो भला हो केएल राहुल (70 नॉट आउट) और विराट कोहली (38), श्रेयस अय्यर (31) का, ज‍िनके प्रयास की वजह से टीम इंडिया संभल पाई. पहले द‍िन टीम इंडिया ने 208/8 का स्कोर खड़ा किया.  

क्ल‍िक करें: केएल राहुल, 26 दिसंबर और बॉक्स‍िंग डे... जब-जब खेले तब-तब बना गजब संयोग

रोहित शर्मा इस तरह पुल शॉट खेलकर आउट हुए (Credit: HotStar)

रोहित का साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ टेस्ट रिकॉर्ड 

अब बात कप्तान रोहित की हो तो उन्होंने अब तक कुल 53 टेस्ट खेले हैं, इनमें उन्होंने 46.02 के एवरेज और 10 शतक की बदौलत 3682 रन बनाए हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ साउथ अफ्रीका में खेलते हुए 9 टेस्ट मैच की 9 पारियों में उन्होंने 14.22 के एवरेज से महज 128 रन बनाए हैं. यानी साफ है कि वो लगातार अफ्रीकी धरती पर टेस्ट मैच खेलते हुए संघर्ष करते दिखे हैं. रोहित का साउथ अफ्रीका में हाइएस्ट स्कोर भी 47 रन है. 

इसके इतर जब रोहित का सामना जब साउथ अफ्रीका से भारत में हुआ तो उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 69.37 के एवरेज 3 शतक के साथ 555 रन बनाए हैं. यानी साफ है कि हिटमैन का बल्ला साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ टेस्ट क्रिकेट में चलता तो है, पर केवल भारत में... इसकी गवाही आंकड़े दे रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement