Advertisement

Ind Vs Aus: स्वीप से क्लीन स्वीप? ऑस्ट्रेलिया के लिए इस 'ब्रह्मास्त्र' पर काम कर रहे रोहित-कोहली!

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 9 फरवरी से नागपुर टेस्ट में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है, टीम इंडिया इस लड़ाई के लिए स्पेशल तैयारी कर रही है. विराट कोहली और रोहित शर्मा किस तरह इस सीरीज के लिए तैयार हो रहे हैं. जानिए...

विराट कोहली (पीटीआई फोटो) विराट कोहली (पीटीआई फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

बस कुछ देर का इंतज़ार है और फिर क्रिकेट जगत की सबसे मशहूर जंग देखने को मिलने जा रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज शुरू होने जा रही है. भारत में टेस्च मैच हो रहे हैं, ऐसे में हर किसी को उम्मीद है कि यहां स्पिन का बोलबाला रहने वाला है. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय स्पिनर्स के लिए अलग-अलग तरह की तैयारी कर रही है, ऐसा ही काम भारतीय बल्लेबाज भी कर रहे हैं. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बल्लेबाज प्रैक्टिस के दौरान स्वीप शॉट की तैयारी कर रहे हैं. विराट कोहली, ईशान किशन, रोहित शर्मा समेत अन्य सभी प्लेयर प्रैक्टिस के दौरान ऐसा करते दिख रहे हैं. टीम इंडिया के साथ जुड़े सौरभ कुमार लगातार नेट्स में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को ऐसी बॉल फेंक रहे हैं, ताकि खिलाड़ी स्वीप शॉट मार सकें.

खास बात ये भी रही कि टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान अटैकिंग मोड में दिख रहे थे, डिफेंस की तैयारी भी हो रही थी लेकिन स्पिन के खिलाफ अटैक करने की भी तैयारी थी. बता दें कि स्पिन फ्रेंडली पिच को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया भी टीम इंडिया के खिलाफ स्पिनर्स उतारने की तैयारी में है. 

यही कारण है कि भारतीय टीम के बल्लेबाज भी स्पिन को लेकर तैयार हो रहे हैं और अगर कंगारू टीम स्पिन के साथ अटैक करती है तो टीम इंडिया काउंटर अटैक कर सकती है. भारतीय बल्लेबाज बेहतर स्पिन खेलने के लिए जाने जाते हैं ऐसे में यहां ऑस्ट्रेलिया का दांव उल्टा पड़ सकता है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

Advertisement

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: 
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (टेस्ट सीरीज शेड्यूल):
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद    


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement