
श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज़ में भारत ने क्लीन स्वीप किया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बतौर टेस्ट कप्तान यह डेब्यू था और उनकी अगुवाई में भारत को लगातार दो टेस्ट जीतने को मिले. रोहित शर्मा की कप्तानी की बार-बार तारीफ होती रही है, लेकिन अब पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक बड़ा दावा कर दिया है.
वसीम जाफर का कहना है कि रोहित शर्मा टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) से बेहतर कप्तान साबित होंगे. इस दावे के बाद एक नई बहस ने जन्म लिया है. क्योंकि विराट कोहली आंकड़ों के आधार पर भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं और उनकी अगुवाई में टेस्ट क्रिकेट में भारत ने राज किया है.
वसीम जाफर का बयान क्या है?
श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज़ (Test Series) के बाद वसीम जाफर ने एक इंटरव्यू में कहा कि रोहित शर्मा एक बेहतरीन टेस्ट कप्तान बन सकते हैं. ये नहीं पता है कि रोहित शर्मा कितने टेस्ट में कप्तान करेंगे, लेकिन रणनीतिक तौर पर वह बेहतर कप्तान साबित होंगे और हमने यह पिछली कुछ सीरीज़ में देखा है जहां उनकी अगुवाई में व्हाइट वॉश किया गया है. अब लगता है कि कप्तानी सही व्यक्ति के हाथ में आ गई है.
क्लिक करें: टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह को बम्पर फायदा
कितना सही साबित होता है वसीम जाफर का बयान?
अगर आंकड़ों के लिहाज से देखें, तो विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. वहीं रोहित शर्मा ने बतौर टेस्ट कप्तान अपने करियर की शुरुआत ही की है. उन्होंने सिर्फ इसी सीरीज़ के दो टेस्ट में कप्तानी की है, जो उनके खाते में गए हैं.
विराट कोहली ने भारत के लिए 68 मैच में कप्तानी की है, जबकि 40 में उन्हें जीत मिली है. विराट कोहली ने अपने करियर में बतौर कप्तान सिर्फ 17 मैच ही हारे हैं. विराट कोहली के बाद सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी हैं, जिनकी अगुवाई में भारत को 27 जीत मिली हैं.
अगर रोहित शर्मा के टेस्ट करियर को ही देखें, तो उन्होंने अभी तक सिर्फ 45 टेस्ट ही खेले हैं. रोहित शर्मा ने डेब्यू तो 2013 में किया था, लेकिन वह बतौर टेस्ट बल्लेबाज खुद को काफी देरी से स्थापित कर पाए. पिछले दो-तीन साल में जब रोहित को ओपनर नियुक्त किया गया, तब से एक टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर उनके खेल में बदलाव आया है.
कप्तानी के अंदाज़ में भी काफी अंतर
विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी को देखें, तो काफी अंतर नज़र आता है. विराट कोहली जहां फील्ड पर एग्रेसिव मोड में नज़र आते हैं, जो उनके हाव-भाव में भी दिखता है. दूसरी ओर रोहित शर्मा चीज़ों को कैजुअल तरीकों से आराम से आगे बढ़ा रहे होते हैं. हालांकि, आईपीएल के अलावा अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में जहां रोहित की कप्तानी देखने को मिली है, वहां उनका जलवा देखने को मिला है.
वहीं, विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने बेहतरीन पेस अटैक तैयार किया. दोनों की कप्तानी में सबसे बड़ा अंतर बड़े मौकों पर लीडरशिप का दिखता है, जहां विराट कोहली कई बार बड़े मैच में ब्लडंर करते दिखे हैं तो रोहित शर्मा कई बड़ी ट्रॉफियां जीत चुके हैं.