Advertisement

IND Vs SL: छक्के से फिफ्टी पूरा करने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे रोहित शर्मा, बार-बार दोहरा रहे गलती

कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए. मोहाली के बाद बेंगलुरु टेस्ट में भी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित अपना विकेट गंवा बैठे.

Rohit Sharma (Getty) Rohit Sharma (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • रोहित शर्मा फिर बड़ी पारी खेलने से चूके
  • बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में बनाए 46 रन

भारत और श्रीलंका (Ind Vs Sl) के बीच बेंगलुरु में पिंक बॉल टेस्ट खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन एक बार फिर भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए आई. कप्तान रोहित शर्मा दूसरी पारी में भी अपनी ही गलती से आउट हुए और पिंक बॉल टेस्ट में शानदार फिफ्टी से चूक गए.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब 46 के स्कोर पर थे, तब बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह बाउंड्री पर अपना कैच थमा बैठे. अगर यह फिफ्टी हो जाती तो रोहित शर्मा के लिए काफी खास होता. क्योंकि बतौर कप्तान यह उनका पहला पिंक बॉल टेस्ट है और मुश्किल पिच पर फिफ्टी बनाना खास रहता.

Advertisement

रोहित शर्मा ने की थी एग्रेसिव शुरुआत

टीम इंडिया की इस दूसरी पारी में रोहित शर्मा शुरुआत से ही अग्रेसिव मोड में नज़र आए. अपनी 46 रनों की पारी में 79 बॉल खेलीं और 46 रन बनाए. इस दौरान रोहित शर्मा ने चार चौके भी लगाए. रोहित इस दौरान कई बार रिवर्स स्वीप भी खेलते हुए दिखे.

इस सीरीज़ में रोहित शर्मा कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और बार-बार एक ही गलती दोहरा रहे हैं. रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट दे बैठे हैं. यहां भी छक्के से फिफ्टी पूरा करने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया.

इससे पहले मोहाली टेस्ट में भी रोहित शर्मा जब बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे, तब शॉर्ट बॉल पर पुल शॉट खेलने के चक्कर में बाउंड्री पर अपना कैच थमा बैठे थे. बता दें कि मोहाली टेस्ट से ही रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करियर की शुरुआत हुई.

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज़ में रोहित शर्मा:
•    मोहाली: 29
•    बेंगलुरु: 15, 46 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement