
Rohit Sharma T20 World Cup Captain: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछला साल ठीक नहीं रहा था. उसे आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. मगर इस साल भारतीय टीम को जून में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है.
मगर यहां फैन्स के लिए सबसे बड़ा सवाल यह था कि इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा? कप्तानी के लिए रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या दावेदार माने जा रहे थे.
रोहित शर्मा ही करेंगे वर्ल्ड कप में कप्तानी
मगर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने इसका खुलासा कर दिया है. जय शाह ने एक प्रोग्राम में संबोधित करते हुए साफ कर दिया है कि अगले टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी. साथ ही हार्दिक पंड्या उपकप्तानी करेंगे.
बता दें कि भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. इससे एक दिन पहले ही राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर पूर्व फर्स्ट क्लास प्लेयर और वरिष्ठ प्रशासक निरंजन शाह के नाम पर रखा गया है.
जय शाह ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल पर बात की
इसके लिए एक बड़ा प्रोग्राम रखा गया, जिसमें निरंजन शाह स्टेडियम नाम का अनावरण जय शाह ने किया. इसी मौके पर उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार पर बात की. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कप्तान के नाम का ऐलान भी कर दिया.
जय शाह ने कहा, 'सब लोग मेरे बयान का इंतजार कर रहे थे कि मैं वर्ल्ड कप के लिए कुछ बोलता क्यों नहीं हूं. मैं आप सबको कहना चाहता हूं कि 2023 में अहमदाबाद में लगातार 10 मैच जीत के बाद भले ही हमने वर्ल्ड कप नहीं जीता, लेकिन हमने दिल जीता है. लेकिन मैं आपको वादा करना चाहता हूं कि रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 में बारबाडोस में हम जरूर भारत का झंडा गाड़ेंगे.'
अपने दौर के स्टार क्रिकेटर रहे निरंजन
निरंजन ने 1960 के दशक के मध्य से 1970 के दशक के मध्य तक सौराष्ट्र के लिए 12 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. वह देश के सबसे वरिष्ठ क्रिकेट प्रशासकों में से एक हैं और एससीए में लंबे समय से उनका प्रभाव जारी है.
उनके बेटे और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर जयदेव शाह स्थानीय क्रिकेट शासी निकाय के मौजूदा अध्यक्ष हैं. जयदेव ने सौराष्ट्र की कप्तानी भी की और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेला है. ऐसे में अब निरंजन शाह के नाम पर स्टेडियम का नाम रखा जाना उनके लिए गर्व की बात है.