Advertisement

Rohit Sharma World Cup 2027: रोहित शर्मा खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप? फेमस सिंगर Ed Sheeran को बताया अपना फ्यूचर प्लान, रिटायरमेंट पर दिया ये बयान

Rohit Sharma News: रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर अपना फ्यूचर प्लान बता दिया है. क्या हिटमैन 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे, इसे लेकर उन्होंने फेमस सिंगर एड श‍िरीन को अपनी प्लान‍िंग बताई. रोहित शर्मा, गौरव कपूर के फेमस शो 'ब्रेकफास्ट विद चैम्प‍ियंस' में पहुंचे. जहां उन्होंने एड शीरन के साथ कई बातें शेयर कीं.

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के दौरान (गेटी/फाइल) रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के दौरान (गेटी/फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

Rohit Sharma, Ed Sheeran Breakfast with Champions: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने गौरव कपूर (Gaurav Kapur) के शो 'ब्रेकफास्ट विद चैम्प‍ियंस' (Breakfast With Champions) में द‍िल खोलकर बातें कीं. यहां तक कि रिटारमेंट पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने शो के दौरान फेमस इंटरनेशनल सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) से अपने कर‍ियर से जुड़ी खास बातें साझा कीं. 

इंग्लिश सिंगर एड शीरन ने रोहित से उनके क्रिकेट से जुड़े कई पहलुओं पर बात की. रोहित से शीरन ने पूछा जब आप रिटायर हो जाएंगे... सवाल पूरा होने से पहले ही रोहित ने कहा- कोचिंग...? फ‍िर रोहित ने कहा- अभी तक उन्होंने रिटायरमेंट के बाद के बारे में ज्यादा कुछ नहीं सोचा है, जिंदगी जिस तरफ ले जाएगी, देखते हैं. 

Advertisement

37 साल के होने जा रहे रोहित ने कहा, 'फ‍िलहाल इस समय मैं अच्छा खेल रहा हूं. अभी मैं कुछ साल और खेलूंगा. इसके बाद का मुझे कुछ पता नहीं हैं.' इसके तुरंत बाद एड शीरन ने रोहित पर एक और सवाल दाग दिया.

श‍िरीन ने पूछा- क्या तब तक ...जब तक टीम इंड‍िया वर्ल्ड कप (इशारा वनडे वर्ल्ड कप की ओर) नहीं जीतेगी? रोहित ने इसके बाद तुरंत कहा कि वह उसे (वर्ल्ड कप) निश्च‍ित तौर जीतना चाहते हैं. 

वहीं, शो के होस्ट गौरव कपूर ने कहा कि भारत के पास इस साल एक और वर्ल्ड कप (टी20 वर्ल्ड कप 2024) जीतने का मौका है. इस पर रोहित ने कहा, 'वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप 2025 पर भी हमारी नजर है, इसका फाइनल लॉर्ड्स में होना है. हमें पूरी उम्मीद है इसके फाइनल में हम पहुंचेगे और जीतेंगे.' वैसे भारत WTC के दोनों ही फाइनल (2021 और 2023) में पहुंचा था. 2021 में उसे न्यूजीलैंड से हार मिली, वहीं 2023 में ऑस्ट्रेल‍िया से हार चुका है. 

Advertisement

देखे वह वीडियो, ज‍िसमें रोहित शर्मा ने एड शीरन से बात की है

2023 वर्ल्ड कप में फाइनल हारी टीम 

भारत ने वर्ल्ड कप-2023 में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में उसे ऑस्ट्रेल‍िया हार झेलनी पड़ा. इस दौरान रोहित ने 597 रन बनाए. उनका एवरेज 54.27 रहा. जबकि टूर्नामेंट में उनका सर्वाधिक स्कोर 131 रन रहा.

कप्तान रोहित का स्ट्राइक रेट 125.94 रहा. पूरे वर्ल्ड कप में उन्होंने 1 सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी लगाईं. हालांकि इस हार के बाद टीम इंड‍िया का आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में हारने का लंबे समय से चला आ रहा स‍िलस‍िला कायम रहा. रोहित अभी आईपीएल 2024 में मुंबई इंड‍ियंस की टीम से खेल रहे हैं. 

कौन है एड शीरन 

33 साल के एड शीरन मशहूर पॉप सिंगर हैं, उन्होंने ग्यारह साल की उम्र में गाने लिखना शुरू कर दिया था. 2011 की शुरुआत में, शीरन ने Play No. 5 Collaborations Project. को रिलीज किया था. उन्होंने उसी साल असाइलम रिकॉर्ड्स के साथ भी साइन किया था. शीरन का पहला एल्बम + (Plus) सितंबर 2011 में रिलीज हुआ, जिसने यूके एल्बम चार्ट में धूम मचाकर रख दी थी. शीरन हाल ही में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ भी नजर आए थे. वहीं शीरन ने मुंबई में द‍िलजीत दोसांझ के साथ भी कॉन्सर्ट किया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement