Advertisement

MS Dhoni- Roman Reigns: 'रोमन रेंस तोड़ सकते हैं एमएस धोनी का रिकॉर्ड', WWE लीजेंड का हैरतअंगेज बयान

रोमन रेंस के काउंसल पॉल हेमेन ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है. हेमेन के मुताबिक रोमन रेंस क्रिकेट में धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. यह पहली बार नहीं है जब पॉल ने एमएस धोनी को लेकर चौंकाने वाला पोस्ट किया है. हाल ही में धोनी पूर्व कप्तान कपिल देव के साथ यूएस ओपन 2022 का लुत्फ लेते दिखाई दिए थे.

धोनी और रोमन रेंस धोनी और रोमन रेंस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

एमएस धोनी और रोमन रेंस का शुमार दुनिया की मशहूर हस्तियों में होता है. पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने जहां क्रिकेट के मैदान पर ढेरों रिकॉर्ड्स बनाए हैं. वही रोमन रेंस कई सालों से WWE में धमाल मचा रहे हैं. धोनी और रेंस ने अलग-अलग खेलों में शोहरत हासिल की है ऐसे में दोनों की तुलना करना बेईमानी होगी. लेकिन अब रोमन रेंस के काउंसल पॉल हेमेन ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है. 

Advertisement

पॉल हेमेन ने 11 सितंबर को अपना बर्थडे बनाने के बाद  इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कहा कि रोमन रेंस क्रिकेट में धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. पॉल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट के रिप्लाई में लिखा,  'मेरे ट्राइबल चीफ रोमन रेंस क्रिकेट के मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड्स को तोड़ देंगे. और यह ऐसी चीज है जिसे सभी को स्वीकार करना चाहिए.' धोनी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते हैं ऐसे में पॉल को शायद ही जवाब मिले.

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पॉल ने एमएस धोनी को लेकर चौंकाने वाला पोस्ट किया है. साल 2019 में आईसीसी ने जब पॉल हेमन के आइकॉनिक डायलॉग का उपयोग करके एमएस धोनी की प्रशंसा की. तब हेमन ने  ट्वीट करके उनके डायलॉग का उपयोग करने के लिए आईसीसी से रॉयल्टी की मांग की थी.

Advertisement

धोनी वह खेल से मिले लंबे ब्रेक का जमकर आनंद ले रहे हैं. हाल ही में धोनी पूर्व कप्तान कपिल देव के साथ यूएस ओपन 2022 का लुत्फ लेते दिखाई दिए थे. आईपीएल की समाप्ति के बाद धोनी यूके टूर पर भी गए थे, जहां  उन्हें भारत-इंग्लैंड सीरीज और विम्बलडन चैम्पियनशिप के दौरान स्पॉट किया गया था. धोनी के आईपीएल 2023 में खेलने की पुष्टि हो गई है और वह चेन्नई सुपर किंग्स का एक बार फिर नेतृत्व भी करेंगे.

धोनी ने भारत को जिताए तीन ICC खिताब

एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. 41 साल के एमएस धोनी ने 350 वनडे, 98 टी20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेलकर 17266 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 108 अर्धशतक और 16 शतक लगाए. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही थी. वहीं धोनी आईपीएल में अपनी टीम सीएसके को चार बार चैम्पियन बना चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement