Advertisement

Ross Taylor Retires: जब रॉस टेलर ने शोएब अख्तर को जमकर धोया, कूटे थे 1 ओवर में 28 रन

न्यूजीलैंड के संकटमोचक कहे जाने वाले रॉस टेलर ने गुरुवार सुबह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. रॉस टेलर न्यूजीलैंड के घरेलू सत्र के बाद क्रिकेट को अलविदा कर देंगे. कीवी टीम में कप्तान रह चुके रॉस टेलर ने अपनी बल्लेबाजी के कई मुकाम हासिल किए हैं.

Ross Taylor (Getty) Ross Taylor (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • रॉस टेलर ने क्रिकेट को कहा अलविदा
  • संकटमोचक कहे जाते हैं रॉस टेलर
  • कीवी टीम के वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन

2011 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम पल्लेकेल में पाकिस्तान से भिड़ रही थी. पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने कीवी टीम के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे. 45 ओवरों में टीम का स्कोर बमुश्किल 200 के पार पहुंचा था. लेकिन इस ओवर का बाद जो हुआ, उसे भुलाया नहीं जा सकता. अपने शतक के करीब पहुंच रहे टेलर ने शायद रन बनाने में संघर्ष कर रहे साथी बल्लेबाजों का गुस्सा पाकिस्तानी गेंदबाजों पर निकाल दिया.

Advertisement

रॉस टेलर की इस तूफानी पारी की जद में आए थे शोएब अख्तर और अब्दुल रज्जाक. टेलर ने दोनों के खिलाफ 2 ओवरों में 58 रन जड़ दिए. इस दौरान टेलर ने दोनों की कुल 12 गेंदों में 6 छक्के और 4 चौके जड़े. रॉस टेलर ने इन 12 में से अधिकतर गेंदें मिडविकेट बाउंड्री पर ही पहुंचाईं, जो उनका हिट करने के लिए सबसे पसंदीदा इलाका था. इसी दिन टेलर का जन्मदिन (8 मार्च) भी था. पारी के 47वें ओवर में टेलर ने शोएब का बुरा हाल किया था. उस ओवर में कुल 28 रन बने थे.

रॉस टेलर ने लिया संन्यास

न्यूजीलैंड के संकटमोचक कहे जाने वाले रॉस टेलर ने गुरुवार सुबह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. रॉस टेलर न्यूजीलैंड के घरेलू सत्र के बाद क्रिकेट को अलविदा कर देंगे. कीवी टीम में कप्तान रह चुके रॉस टेलर ने अपनी बल्लेबाजी के कई मुकाम हासिल किए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 2011 विश्व कप का मुकाबला हो या ऑस्ट्रेलिया के पर्थ टेस्ट में खेली गई 290 रनों की पारी, रॉस टेलर कई अहम मौकों पर न्यूजाीलैंड को मुश्किलों से उबारते हुए आए है. 

Advertisement

37 वर्षीय रॉस टेलर जब अपना आखिरी मैच खेलेंगे तब तक उनका अंतरराष्ट्रीय करियर 16 साल का हो चुका होगा. इन 16 वर्षों में रॉस टेलर लगातार कीवी टीम के लिए मैदान पर नजर आते रहे हैं. रॉस टेलर ने अभी तक 455 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 110 टेस्ट, 233 वनडे और 102 टी-20 मुकाबले शामिल हैं. रॉस्को के नाम से मशहूर रॉस टेलर ने हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. टेलर का टेस्ट एवरेज 44.87 का है और वनडे में उनका एवरेज 48.20 का है. टी-20 इंटरनेशनल  में भी रॉस टेलर ने 122 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 

पसंदीदा शॉट को कहा अलविदा

पूर्व कीवी कप्तान रॉस टेलर को अपने करियर की शुरुआत में स्लॉग स्वीप खासा भाता था, लेकिन कई बार इसी शॉट की वजह से वो अपना विकेट भी गंवा बैठते थे. इस वजह से कुछ समय बाद रॉस टेलर ने इस शॉट को खेलना लगभग बंद कर दिया. हालांकि 2011 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ के खिलाफ पारी की अंत में इसी शॉट का उपयोग करते हुए रॉस टेलर ने बाउंड्री की झड़ी लगा दी थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 290 रनों की पारी में भी अंत में रॉस टेलर इसी शॉट का प्रयोग करते नजर आए थे. 

Advertisement

रॉस टेलर के खास रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने टेस्ट फॉर्मेट और वनडे फॉर्मेट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. टेस्ट में रॉस के नाम 110 टेस्ट की 193 पारियों में 44.87 की औसत से 7584 रन बनाए हैं. रॉस के नाम इस फॉर्मेट में 19 शतक हैं. शतक के मामले में भी रॉस टेलर दूसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में रॉस ने 233 मुकाबलों की 217 पारियों में 8581 रन बनाए हैं. रॉस टेलर ने वनडे फॉर्मेट में कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा 21 शतक जड़े हैं. 

कीवी टीम के लिए रॉस टेलर ने कई मुकाम हासिल किए हैं. रॉस टेलर ने वनडे फॉर्मेट में लगातार 3 शतक भी जड़े हैं. वो ऐसा करने वाले इकलौते कीवी खिलाड़ी हैं. इसके अलावा रॉस टेलर ने लगातार 6 वनडे पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने का भी रिकॉर्ड बनाया है. रॉस टेलर के अलावा कोई और कीवी बल्लेबाज इस मुकाम को हासिल नहीं कर पाया है. 

37 वर्षीय रॉस टेलर पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में भी चल रहे थे. इसी साल न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग न भी क्रिकेट को अलविदा कहा था, और अब रॉस टेलर के जाने के बाद न्यूजीलैंड को इन दोनों खिलाड़ियों की रिप्लोसमेंट ढूंढना आसान नहीं रहेगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement