
Andy Flower Royal Challengers Bangalore New Head Coach for IPL 2024: आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और विराट कोहली (Virat Kohli) फैन्स के लिए एक बड़ी खबर है. दरअसल, मैनेजमेंट ने एंडी फ्लॉवर को टीम का कोच बनाने का फैसला किया है. इस तरह माइक हेसन और संजय बांगर का कार्यकाल समाप्त हो गया है. 2008 से शुरू इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम कभी भी खिताबी मुकाबला नहीं जीत सकी है.
एंडी ने एक दशक से अधिक समय तक अंतर्राष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीमों को कोचिंग दी है. जिम्बाव्बे के दिग्गज बल्लेबाज फ्लॉवर ने अपने कोचिंग करियर के दौरान पीएसएल (PSL), द हंड्रेड (The Hundred), आईएलटी20 (ILT20 ), टी10 (T10) में भी कोचिंग दी है. वह इंग्लैंड के लिए बेहद सफल कोच रहे हैं. जिसने घरेलू और विदेशी एशेज अभियान के साथ-साथ 2010 में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इंग्लैंड की टेस्ट टीम को दुनिया में नंबर 1 पर पहुंचाया. वह आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी भी हैं.
अपने समय में दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक एंडी ने जिम्बाब्वे के लिए 63 टेस्ट मैचों में 51.54 के एवरेज 12 शतकों के साथ 4794 रन बनाए. वहीं उन्होंने 213 ODI मैचों में 6786 रन बनाए. एंडी के भाई ग्रांट फ्लॉवर भी कोच रह चुके हैं. एंडी का करियर सबसे सफल रहा है, वह एक खिलाड़ी के रूप में सक्सेसफुल रहे. वहीं बाद में उन्होंने एक कोच के रूप में सफल रहे. फ्लावर का भारतीय परिस्थितियों में एक सफल ट्रैक रिकॉर्ड है.
संजय बांगर और माइक हेसन की हुई छुट्टी
वहीं आरसीबी ने डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन माइक हेसन और मुख्य कोच संजय बांगर की छुट्टी कर दी गई है. दोनों का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया गया. इस मौके पर RCB के चेयरमैन और डियागो इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर प्रथमेश मिश्रा ने कहा, " पिछले चार सीज़न में हमारी टीम तीन बार प्लेऑफ में पहुंची, इसके लिए हम माइक हेसन और संजय बांगड़ को धन्यवाद देना चाहते हैं. हमारे लिए कई युवा खिलाड़ियों को उच्चतम स्तर पर लेकर गए हैं, आरसीबी की ओर से, मैं उन दोनों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं और एंडी फ्लावर का स्वागत करता हूं.''
वहीं एंडी फ्लॉवर ने भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़ने के बाद प्रतिक्रिया दी, वह बोले, "हमारे पास कई शानदार खिलाड़ी हैं, मैं आरसीबी के साथ जुड़ना शानदार है, वहीं यह एक चैलेंज भी है.
लखनऊ में हेड कोच थे एंडी फ्लॉवर
गौरतलब है कि एंडी फ्लॉवर लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के हेड कोच थे. अब उनकी जगह जस्टिन लेंगर की नियुक्ति हो गई है. एंडी फ्लावर लखनऊ टीम के आईपीएल में 2022 में शामिल होने के बाद से कोच रहे.