Advertisement

IPL: मैच से पहले जब्त हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के फोन, देखें वीडियो

राजस्थान रॉयल्स की टीम स्टेडियम पहुंची, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. लेकिन जैसे ही राजस्थान के खिलाड़ी बस से नीचे उतरे, उनके मोबाइल फोन 'जब्त' कर लिए गए.

dc vs rr dc vs rr
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के मैच से पहले एक रोचक वाक्या देखने को मिला. राजस्थान रॉयल्स की टीम स्टेडियम पहुंची, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. लेकिन जैसे ही राजस्थान के खिलाड़ी बस से नीचे उतरे, उनके मोबाइल फोन 'जब्त' कर लिए गए.

दरअसल, आईपीएल के मैच के दौरान किसी भी खिलाड़ी को डिजिटल डिवाइस के साथ स्टेडियम में दाखिल होने पर मनाही होती है. यहां तक कि, किसी भी टीम का खिलाड़ी कोई भी डिजिटल डिवाइस जैसे डिजिटल घड़ी और जीपीएस डिवाइस लेकर नहीं जा सकता.

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स द्वारा ट्विटर पेज पर शेयर किए गए वीडियो में भी कुछ ऐसा ही दिखा. स्टेडियम के बाहर खड़ी खिलाड़ियों के बस के सामने एक शाही बैंड पहले से मौजूद था. खिलाड़ियों के आते ही बैंड ने उनका भव्य स्वागत किया. इसी दौरान यह भी देखने को मिला कि राजस्थान रॉयल्स के सभी खिलाड़ी जो बस से उतरे, उन्होंने अपने-अपने मोबाइल बस के दरवाजे के पास खड़े एक व्यक्ति को सौंप दिया.

यह व्यक्ति हाथ में एक बैग लिए खड़ा था, खिलाड़ियों ने उस बैग में एक-एक कर अपने डिजिटल डिवाइस जमा करा दिए. नियमित तौर पर मैच से पहले डिजिटल डिवाइस खिलाड़ियों से लेकर मैच के बाद उन्हें वापस सौंप दिया जाता है.

जयपुर में दिल्ली के खिलाफ इस मुकाबले से पहले तक राजस्थान रॉयल्स आईपीएल प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर काबिज है. राजस्थान ने अभी तक खेले 9 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है, वहीं 6 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए टीम को अब बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement