
एक ओर जहां गुजरात ने पहली बार रणजी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, वहीं टीम के तेज गेंदबाज आरपी सिंह का गुस्सा सुर्खियों में आ गया है. दरअसल आरपी सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक फैन का फोन छीन कर जमीन पर फेंकते नजर आ रहे हैं.
सेल्फी की फरमाइश कर रहे थे दर्शक
इस वीडियो में दिख रहा है कि आरपी सिंह बाउंड्री लाइन पर खड़े हैं और कुछ दर्शक उनसे सेल्फी लेने की फरमाइश कर रहे हैं. इसी बीच अचानक आरपी को गुस्सा आ गया और उन्होंने एक प्रशंसक से फोन छीन लिया और उसे जमीन पर फेंक दिया. इस पूरे घटनाक्रम का एक दर्शक ने वीडियो तैयार कर दिया, जो वायरल हो चुका है.
अपने व्यवहार से मुश्किल में फंसते नजर आ रहे आरपी
आरपी सिंह ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रर्दशन किया है, लेकिन वे अपने व्यवहार के कारण मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. आरपी ने टीम इंडिया के लिए कुल 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं. इससे पहले वे उत्तर प्रदेश रणजी टीम की ओर से खेलते थे.बाद वे गुजरात की और खेलने लगे .