
सुनील नरेन नहीं है, कोई बात नहीं... मोईन अली हैं ना. नरेन की जगह लेने वाले KKR के नए खिलाड़ी मोईन अली ने गुवाहाटी की पिच पर वरुण चक्रवर्ती के साथ बेहतरीन जुगलबंदी दिखाई और राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्कोर को 151/9 पर ब्रेक लगा दिया. दोनों ने मिलकर 8-0-40-4 के संयुक्त आंकड़े हासिल किए, नतीजतन KKR को गेंद के साथ आंद्रे रसेल की भी जरूरत नहीं पड़ी.
इसके बाद क्विंटन डिकॉक ने टॉप ऑर्डर में आकर डी कॉक ने 61 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए, इस तरह केकेआर को प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंचा दिया. वहीं राजस्थान को को इस सीजन में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.
राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में एक समय 1 विकेट पर 67 रन पर थी, लेकिन फिर उनका स्कोर 5 विकेट पर 82 रन पर पहुंच गया. इन 5 विकेट में जिसमें सबसे अहम योगदान मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती का था.
सबसे पहले संजू सैमसन (13) वैभव अरोड़ा का शिकार बने. फिर रियान पराग (25) वरुण चक्रवर्ती का और उसके बाद यशस्वी जायसवाल (29) मोईन अली की फिरकी में आउट हुए. नीतीश राणा (8) को मोईन अली ने बोल्ड किया तो वानिंदु हसरंगा वरुण की गेंद पर केकेआर के कप्तान रहाणे को कैच दे बैठै.
शुभम दुबे जो मूल रूप से राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी करने वाली प्लेइंग इलेवन में नहीं थे, उनको नंबर 7 पर लाना पड़ा, जिससे उन्हें गेंदबाजी के दौरान कुमार कार्तिकेय या आकाश मधवाल के रूप में फ्रंटलाइन गेंदबाज लाने का ऑप्शन नहीं मिला. राजस्थान टीम के हाइएस्ट स्कोर ध्रुव जुरेल (33) ने एक तरफ से छोर संभालने की कोशिश की लेकिन उनके लगातार विकेट गिरते गए. इस आईपीएल सीजन में सबसे कम स्कोर आरआर का 9 विकेट पर 151 रन था, जो इस आईपीएल में अन्य टीमों की बड़ी पारियों के बीच काफी निराशाजनक रहा.
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा.
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.