Advertisement

अब श्रीसंत ने लगाई शोएब अख्तर को फटकार, भारत-PAK सीरीज पर ये बोले

श्रीसंत 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. श्रीसंत बैन के कारण 2011 के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं.

S Sreesanth S Sreesanth
aajtak.in
  • कोच्चि,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने शोएब अख्तर के उस प्रस्ताव की आलोचना की है, जिसमें इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के लिए फंड जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आयोजित कराने की बात कही थी.

क्या बोले श्रीसंत

श्रीसंत ने कहा है कि जब तक दोनों देशों के बीच रिश्ते नहीं सुधरते तब तक कुछ नहीं हो सकता. श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट में कहा, 'हमारे पाकिस्तान के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं. इसलिए भारत पहले, स्वास्थ्य पहले. निजी तौर पर मैं पाकिस्तान के साथ खेलने के पक्ष में तब तक नहीं हूं जब तक दोनों देशों के रिश्ते सुधर नहीं जाते.

Advertisement

श्रीसंत 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. श्रीसंत बैन के कारण 2011 के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं. बता दें कि इससे पहले शोएब अख्तर ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर धन जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें- जीवा को बाइक पर घुमा रहे धोनी, साक्षी ने ली चुटकी- खेल रहे हैं दो बच्चे

हरभजन सिंह ने दिया था ये बयान

बता दें कि हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर के प्रस्ताव पर कहा था कि इस समय मेरे दिमाग में क्रिकेट सबसे आखिरी की चीज है. मैं इसके बारे में सोच भी नहीं रहा हूं. उन्होंने कहा कि फंड जुटाने के और भी बहुत से तरीके हैं. जरूरी नहीं कि इसके लिए मैच खेला जाए.

Advertisement

हरभजन सिंह ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इस समय कोई भी क्रिकेट या खेल के बारे में सोच रहा होगा. यह काफी छोटी चीजें हैं. इस समय जिंदगी दांव पर है. हां क्रिकेट ने हमें काफी कुछ दिया है. मैं आज जो कुछ भी हूं वो क्रिकेट के कारण हूं, लेकिन यह समय क्रिकेट पर बात करने का नहीं है. हम लोगों की मदद कैसे कर सकते हैं मैं इस समय इस पर बात करना पसंद करूंगा.'

ये भी पढ़ें- सचिन नहीं इस बल्लेबाज को गेंदबाजी करने से डरते थे शाहिद आफरीदी

गावस्कर-कपिल भी बोले

कपिल देव ने शोएब अख्तर को लताड़ लगाते हुए कहा, हमें धन की आवश्यकता नहीं है, और क्रिकेट मैच के लिए जान को जोखिम में डालना कहां की समझदारी है..? कपिल देव ने कहा कि इस प्रस्ताव को अमल में लाना संभव नहीं है. कपिल देव ने कहा, 'वह अपनी राय रखने के हकदार हैं, लेकिन हमें पैसे जुटाने की आवश्यकता नहीं है. हमारे पास पर्याप्त है.' इसके अलावा सुनील गावस्कर ने कहा, 'लाहौर में बर्फबारी हो सकती है, लेकिन मौजूदा हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हो सकती है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement