Advertisement

SA vs BAN: साइट स्क्रीन नहीं चली, तो कपड़ों से ढकना पड़ा! आधा घंटा रुका रहा टेस्ट मैच

साल 2019 के बाद डरबन में यह पहला टेस्ट है. आखिरी बार साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच यहां मुकाबला खेला गया था. तब श्रीलंका ने साउथ अफ्रीकी टीम पर एक विकेट से जीत हासिल की थी.

Sight Screen (getty) Sight Screen (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • साउथ अफ्रीका-BAN के बीच पहला टेस्ट
  • बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच आज (31 मार्च) से डरबन में शुरू हो चुका है. वनडे सीरीज में 2-1 से यादगार जीत हासिल करने के बाद बांग्लादेशी टीम की नजरें टेस्ट में भी दमदार प्रदर्शन करने पर है. हालांकि, डरबन टेस्ट का आगाज काफी नाटकीय ढंग से हुआ.

दरअसल, मैदान के दोनों छोरों की साइट स्क्रीन खराब हो गईं, जिसके चलते खेल 35 मिनट देरी से शुरू हुआ. पहले दिन का मुकाबला लोकल टाइम के मुताबिक 10.00 बजे स्टार्ट होना था, जो 10.35 में शुरू हुआ. दोनों छोरों के इलेक्ट्रॉनिक साइट स्क्रीन को ग्राउंड स्टाफ ने सफेद कपड़ों से ढंक दिया, जिसके बाद साउथ अफ्रीका की पारी शुरू हुई.

Advertisement

आखिरी बार 2019 में हुआ यहां टेस्ट

फरवरी 2019 के बाद डरबन में यह पहला टेस्ट है. आखिरी बार मेजबान टीम और श्रीलंका के बीच डरबन में मुकाबला खेला गया था. तब श्रीलंका ने साउथ अफ्रीकी टीम पर एक विकेट से जीत हासिल की थी. साउथ अफ्रीका ने इस बार बांग्लादेश के खिलाफ कमजोर टीम मैदान पर उतारा है क्योंकि की फील्डिंग कर रहा है, क्योंकि उनके आठ खिलाड़ी इस सीरीज की बजाय आईपीएल खेलना पसंद कर रहे हैं.

बांग्लादेश को भी पहली सुबह उस समय झटका लगा जब तमीम इकबाल और शोरिफुल इस्लाम बीमार हो गए. साउथ अफ्रीका में 2002 के पहले दौरे से अब तक बांग्लादेशी टीम को मेहमान टीम के खिलाफ पहली टेस्ट जीत का इंतजार है. साउथ अफ्रीका को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया है. 

बांग्लादेश की प्लेइंग XI: शादमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, मोमिनुल हक (कप्तान), नजमुल हुसैन शंतो, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), यासिर अली, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, इबादत हुसैन.

Advertisement

साउथ अफ्रीका प्लेइंग XI: डीन एल्गर (कप्तान), सारेल इरवी, कीगन पीटरसन, टेम्बा बावुमा, रयान रिकेलटन, काइल वेरेने (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, केशव महाराज, साइमन हारमर, लिजाद विलियम्स, डुआने ओलिवियर.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement