Advertisement

T-20 का रोमांच: साउथ अफ्रीका ने सुपर ओवर में मारी बाजी, श्रीलंका चित

दक्षिण अफ्रीका ने बेहद रोमांचक टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को सुपर ओवर में मात दी. मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली.

South Africa won the Super Over eliminator (ICC) South Africa won the Super Over eliminator (ICC)
aajtak.in
  • केपटाउन,
  • 20 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

डेविड मिलर के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बेहद रोमांचक टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को सुपर ओवर में मात दी. इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली.

डेविड मिलर ने विकेटकीपर की भूमिका निभाते हुए एक कैच लपका और एक स्टंपिंग की. श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर 7 विकेट पर 134 रन ही बना सकी.

Advertisement

इसके बाद मिलर ने 23 गेंदों में 41 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका का निचला क्रम चरमरा गया और उसने आठ विकेट धड़ाधड़ गंवा दिए. दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर रहा, जिसके कारण मुकाबला सुपर ओवर में गया. डेविड मिलर को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.

सुपर ओवर में मिलर ने 13 रन बनाए, जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने इस ओवर में 14 रन जोड़े. यह ओवर लसिथ मलिंगा ने डाला था.

श्रीलंकाई टीम इमरान ताहिर के ओवर में पांच रन ही बना सकी. उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर इस साल इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाले विश्व कप के बाद वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement