
IND vs SA, Virat Kohli: विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट मे शतक बनाए हुए दो साल से ज्यादा हो चुके हैं. रविवार को सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में भी कोहली क्रीज पर सेट होने के बाद 35 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. क्रीज पर दो घंटे तक रुकने के दौरान कोहली ने शानदार तकनीक के साथ बल्लेबाजी की, लेकिन ऑफ स्टंप से काफी दूर की गेंद कवर ड्राइव खेलने के चक्कर में वह आउट हो गए.
विराट कोहली के इस तरीके से आउट होने के बाद अब उनकी तकनीक पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं चयनकर्ता सबा करीम को लगता है कि विराट कोहली को अपने शॉट सेलेक्शन पर विचार करना चाहिए. यूट्यूब पॉडकास्ट खेलनीति' पर बोलते हुए सबा करीम ने कहा कि कोहली महत्वपूर्ण मौकों पर आउट हो रहे हैं.
'राहुल द्रविड़ के साथ काम करें कोहली'
सबा करीम ने कहा, 'कोहली सालों से एक प्रभावशाली एवं विशेषज्ञ बल्लेबाज रहे हैं. हमने पिछले 2-3 वर्षों से उसकी विशेषता नहीं देखी है. हालांकि उन्हें अपने शॉट चयन पर विचार करना होगा. जब वह शुरुआती दौर के बाद आगे बढ़ रहे हैं तो उन्हें लगता है कि यह बड़ा स्कोर करने का मौका है. वह जिस तरीके से आउट हो रहे हैं, उसे लेकर मैं समझता हूं कि यह एक चिंताजनक फैक्टर हो सकता है और उन्हें इस पर काम करना होगा.'
करीम ने यह भी कहा कि कोहली को अपने हालिया प्रदर्शन में सुधार करने के लिए अब हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ काम करने की आवश्यकता होगी. 54 साल के सबा ने कहा, 'विराट को अब निश्चित रूप से द्रविड़ के साथ चर्चा करनी होगी कि वह परिस्थितियों का कैसे सदुपयोग कर सकते हैं, विभिन्न प्रकार के गेंदबाजों के खिलाफ वह कैसे अभ्यास करते हैं.'
सबा करीम ने कोहली के शतकीय इंतजार को लेकर कहा, ' वह आंकड़े विराट कोहली को बहुत आहत कर रहे होंगे. कोई भी बल्लेबाज 10 रन से नीचे आउट हो सकता है जिसका मतलब है कि वह अभी तक सेट नहीं हुआ है. हालांकि अगर कोई खिलाड़ी दस से ज्यादा रन बनाकर आउट हो रहा है, तो इसका मतलब है कि वह सेट हो गया है. विराट कोहली की तरह एक खिलाड़ी, जिन्होंने अपने प्राइम फॉर्म में कई शतक बनाए हैं, वह अब ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं. अब यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह खराब दौर से बाहर निकलने के लिए अपनी आक्रामक रवैए पर कैसे अंकुश लगाते हैं.'