Advertisement

Arjun Tendulkar: 'लिखकर रख लो, एक दिन महान ऑलराउंडर बनोगे', सचिन तेंदुलकर के बेटे को युवराज सिंह के पिता का मैसेज

सिक्सर किंग युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर को चंडीगढ़ में ट्रेनिंग दी थी. इसके बाद अर्जुन ने रणजी में डेब्यू करते हुए शतक जमाया. ट्रेनिंग देने के लिए अर्जुन के पिता सचिन तेंदुलकर ने ही रिक्वेस्ट की थी. शतक के बाद योगराज ने अर्जुन को मैसेज कर शाबाशी दी...

Arjun Tendulkar and Yograj Singh (Instagram/yograjofficial) Arjun Tendulkar and Yograj Singh (Instagram/yograjofficial)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के लीजेंड सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भारतीय घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू कर लिया है. अर्जुन ने गोवा की ओर से खेलते हुए डेब्यू मैच में ही राजस्थान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड में अपने पिता सचिन तेंदुलकर की भी बराबरी कर ली है.

अर्जुन तेंदुलकर का फैन्स को जो यह नया अवतार देखने को मिल रहा है, उसमें सिक्सर किंग युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का बहुत बड़ा योगदान माना जा सकता है. रणजी ट्रॉफी से ठीक पहले योगराज ने ही अर्जुन को कड़ी ट्रेनिंग दी थी. इसकी बदौलत गेंदबाज अर्जुन ने बल्ले से भी कमाल दिखाया है.

Advertisement

सचिन ने युवराज से की थी रिक्वेस्ट

इस पारी के बाद योगराज सिंह ने यूके से ही अर्जुन को मैसेज भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि आप मेरी बात को लिखकर रख लो कि एक दिन तुम महान ऑलराउंडर बनोगे. इस बात का खुलासा इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में किया और योगराज के हवाले से लिखा कि अर्जुन को ट्रेनिंग देने के लिए खुद सचिन ने ही युवराज से कहा था. फिर युवराज ने पिता योगराज को फोन करके बात बताई, जिसके बाद अर्जुन की ट्रेनिंग शुरू हुई.

योगराज ने अर्जुन को दो हफ्ते ट्रेनिंग दी

योगराज सिंह ने मैसेज में लिखा, 'बहुत शानदार बैटिंग की बेटे. एक दिन तुम एक महान ऑलराउंडर बनोगे. मेरी बात को लिख लो.' जबकि योगराज ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'सितंबर के पहले हफ्ते में मुझे युवराज का फोन आया था. उसने कहा कि अर्जुन दो हफ्ते के लिए चंडीगढ़ में ही है. सचिन ने मुझसे रिक्वेस्ट की है कि आप उसे ट्रेनिंग दें.'

Advertisement

इसके बाद योगराज ने कहा, 'मैं सचिन की बात को कैसे मना कर सकता हूं? वह मेरे बड़े बेटे की तरह है. मगर मेरी एक शर्त थी. मैंने युवी से कहा था कि तुम मेरे ट्रेनिंग देने के तरीके को अच्छे से जानते हो. मैं नहीं चाहता कि कोई और बीच में दखलअंदाजी करे.'

अर्जुन ने की पिता सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी

बता दें कि डेब्यू रणजी मैच में 23 साल के अर्जुन तेंदुलकर ने 178 बॉल में शतक जमाया था. अर्जुन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाए. अर्जुन तेंदुलकर अपनी इस पारी में कुल 120 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने कुल 207 बॉल में 16 चौके, 2 छक्के जमाए.

सचिन तेंदुलकर ने भी अपने रणजी डेब्यू मैच में शानदार शतक जड़ा था और उस वक्त ऐसा कमाल करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे. 1988 में मुंबई के लिए खेलते हुए सचिन तेंदुलकर ने 15 साल 231 दिन की उम्र में अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा था. सचिन की यह सेंचुरी गुजरात के खिलाफ आई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement