Advertisement

#HappyBirthdaySachin: वीरू ने पोस्ट की फोटो- गॉड इज स्लीपिंग, सिर्फ यही वक्त रोक सकते हैं

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का सोमवार को 44वां जन्मदिन है. इस मौके पर सचिन को कई हस्तियों ने जन्मदिन की बधाई दी. सचिन के साथी खिलाड़ी रहे वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने अनोखे अंदाज में ट्वीट कर सचिन को बधाई दी.

सचिन के जन्मदिन पर बधाईयों का तांता सचिन के जन्मदिन पर बधाईयों का तांता
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का सोमवार को 44वां जन्मदिन है. इस मौके पर सचिन को कई हस्तियों ने जन्मदिन की बधाई दी. सचिन के साथी खिलाड़ी रहे वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने अनोखे अंदाज में ट्वीट कर सचिन को बधाई दी.

सहवाग ने सचिन के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों खिलाड़ी फ्लाइट में हैं और सचिन सो रहे हैं. सहवाग ने लिखा कि लोगों के लिए क्राइम करने के लिए सबसे बढ़िया समय जब भगवान सो रहा होता है. उस इंसान को जन्मदिन मुबारक, जो हिंदुस्तान में समय में भी रोक सकता है.

Advertisement

सचिन बनना चाहते थे तेज गेंदबाज, लिली ने कहा था बल्लेबाज ही रहो

युवी का अनोखा अंदाज
युवराज ने सचिन को बधाई देते हुए उनके बीयर में नहलाते हुए फोटो शेयर किया.

जंबो ने दी बधाई
भारतीय कोच अनिल कुंबले ने ट्वीट कर सचिन को बधाई दी. कुंबले ने लिखा, दुनिया ने सचिन में सबसे प्रेरित खिलाड़ी को देखा. आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई, उम्मीद है ये साल आपके लिए अच्छा होगा.

बीसीसीआई ने भी दी बधाई
सहवाग के अलावा बीसीसीआई ने भी सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई दी. बीसीसीआई ने सचिन के आखिरी टेस्ट मैच की फोटो शेयर की.



सचिन के इन रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए दोबारा जन्म लेना पड़ेगा... 

बचपन की जिद ने सचिन को बनाया 'क्रिकेट का भगवान'!

विजेंद्र ने भी बधाई
भारत के चैंपियन बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने भी सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई दी. विजेंद्र ने लिखा कि क्रिकेट के भगवान और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.

Advertisement

24 अप्रैल हो 'नेशनल क्रिकेट डे'
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सचिन को बधाई देते हुए कहा कि 24 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए, अश्विन बोले कि वह काफी लकी थे कि वह सचिन के साथ खेले.

रैना ने भी दी बधाई
भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी सचिन को जन्मदिन की बधाई दी.

RP सिंह ने भी किया ट्वीट
तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने सचिन को बधाई देते हुए लिखा कि आपने पिछले कई वर्षों से हर किसी को प्रेरित किया है.

सुशांत सिंह राजपूत ने भी दी बधाई

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement