Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने किए 10 पुश-अप, शहीदों के परिवारों के लिए जुटाए 15 लाख रुपए

Sachin Tendulkar does push ups: सचिन तेंदुलकर ने हजारों धावकों के साथ आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन में हिस्सा लिया और पुलवामा आंतकी हमलों के शहीदों के परिवारों के लिए 15 लाख रुपये जुटाए.

Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

सचिन तेंदुलकर ने हजारों धावकों के साथ आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन में हिस्सा लिया और पुलवामा आंतकी हमलों के शहीदों के परिवारों के लिए 15 लाख रुपये जुटाए. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चार रेस में प्रत्येक के शुरू होने से पहले तेंदुलकर ने ‘कीप मूविंग पुश-अप चैलेंज’ के अंतर्गत 10 पुश-अप किए और धावकों से इसमें उनके साथ जुड़ने का आग्रह किया.

Advertisement

तेंदुलकर ने कहा, ‘यहां से जो भी राशि मिलेगी, उसके किसी अच्छे कार्य के लिए दान में दिया जाएगा. इसे शहीदों के परिवारों को दिया जाएगा. मुझे पूरा भरोसा है कि आप भावनाओं को समझते हैं और उम्मीद करते हैं कि आप सभी हमारे साथ इस अभियान में साथ हैं.’

ईशान किशन का T-20 में लगातार दूसरा शतक, बनाया ये खास रिकॉर्ड

पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इन चार रेस (फुल मैराथन, हाफ मैराथन, टाइम्ड 10 किमी और पांच किमी स्वच्छ भारत रन) में हजारों धावकों ने हिस्सा लिया.

तेंदुलकर ने इतने धावकों की भागीदारी पर कहा, ‘मैं इतने सारे बच्चों की भागीदारी देखकर खुश हूं. इतने सारे वयस्कों को देखकर भयभीत नहीं होना और मैराथन में भाग लेना जिंदगी का बड़ा कदम होता है. आप अगली पीढ़ी हो जो हमारे देश की बागडोर संभालोगे.’ आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड दूत तेंदुलकर ने स्टेडियम से मैराथन को हरी झंडी दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement