Advertisement

एल्बो गार्ड को लेकर सलाह देने वाले वेटर की तलाश में सचिन

तेंदुलकर को उस वेटर की तलाश है, जिसकी सलाह पर उन्होंने अपने एल्बो गार्ड को रिडिजाइन किया था. सचिन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह उस घटना के बारे में बात कर रहे हैं.

Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

सचिन तेंदुलकर को उस वेटर की तलाश है, जिसकी सलाह पर उन्होंने अपने एल्बो गार्ड को रिडिजाइन किया था. सचिन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह उस घटना के बारे में बात कर रहे हैं.

सचिन ने लिखा है, 'मैं चेन्नई के ताज कोरोमंडल में टेस्ट सीरीज के दौरान एक स्टाफ से मिला था. मेरी उसके साथ एल्बो गार्ड को लेकर बात हुई थी. उसी की सलाह पर मैंने अपना एल्बो गार्ड रिडिजाइन किया था. मैं नहीं जानता कि वह अभी कहां है और मैं उससे मिलना चाहता हूं. क्या आप लोग उस वेटर की तलाश में मेरी मदद कर सकते हैं.'

Advertisement

सचिन ने कहा कि उन्हें अच्छी तरह याद है कि वह वेटर एक दिन उनके कमरें में आया था. वह कॉफी लेकर आया था. उसने उनसे एल्बो गार्ड पहनकर खेलते हुए बैट स्विंग के बारे में बात की थी.

सचिन ने अपने वीडियो में कहा, 'उसने मुझसे कहा था कि एल्बो गार्ड पहनकर खेलते हुए मेरा बैट स्विंग बदल जाता है. वह मेरा बड़ा फैन था और मेरे एक्शन को कई बार देखता था. मैंने उससे कहा था कि तुम सही हो और दुनिया के पहले ऐसे इंसान हो, जिसने इस कमी को पकड़ा है. इसके बाद मैं मैदान से जब अपने कमरे में आया तब मैंने अपना एल्बो गार्ड रिडिजाइन किया था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement